ETV Bharat / city

वाराणसी के अपार्टमेंट और होटलों को पुलिस कमिश्नर ने भेजा नोटिस, यह है कारण - वाराणसी पुलिस कमिश्नर

वाराणसी के होटलों, अपार्टमेंट, संस्थाओं, भवन मालिकों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस के माध्यम से मालिकों को 7 दिन का वक्त देते हुए अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की कमियों को दूर करने के लिए कहा गया है.

etv bharat
कमिश्नरेट ए सतीश गणेश
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:01 PM IST

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिछले दिनों एक रिहायशी इलाके की बिल्डिंग में लगी आग को गंभीरता से लेते हुऐ पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी को फायर सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिये थे. ऑडिट के दौरान कमिश्नरेट के कई अपार्टमेंट, होटल, संस्थाओं, भवनों का अग्नि सुरक्षा रिव्यू किया गया, जिसमें कई कमियां पाई गई. इसके बाद भवन स्वामियों को 7 दिन का वक्त देते हुए सभी कमियों को दूर करने के लिए कहा गया है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए भी निर्देशित किया गया था, लेकिन अब तक शहर के 24 अपार्टमेंट के मालिकों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया है.

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सभी 24 अपार्टमेन्ट, होटल, संस्थाओं के मालिकों व प्रबन्धकों को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा है कि सात दिनों के अंदर अग्निशमन व्यवस्थाओं में मिली कमियों को पूरा कर अनापत्ति प्रमाण प्राप्त करें. वरना सभी अपार्टमेन्ट, होटल, संस्थाओं के स्वामी, प्रबन्धकों के खिलाफ उप्र अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा अधिनियम-2005 के धाराओं में कठोर कार्रवाई की जायेगी.


इन्हें भेजा गया नोटिस
1. स्वामी/ प्रबन्धक, होटल रिवर रिदम्, बी1 /122, डुमरावबाग कालोनी अस्सी थाना भेलूपुर वाराणसी.
2. स्वामी/ प्रबन्धक, बनारस होटल्स लि, नदेसर पैलेस कम्पाउण्ड थाना कैण्ट वाराणसी.
3. स्वामी/ प्रबन्धक, रूद्दा बुद्धा इन्क्लेव अपार्टमेन्ट, आशापुर थाना सारनाथ वाराणसी.
4. स्वामी/ प्रबन्धक, काशीराज अपार्टमेन्ट भवन संख्या बी-21/87.88 कमच्छा थाना भेलूपुर वाराणसी.
5. स्वामी/ प्रबन्धक, कृष्णा अपार्टमेन्ट, भवन संख्या बी21/87,88 कमच्छा थाना भेलूपुर वाराणसी.
6. स्वामी /प्रबन्धक, कृष्णा विराट अपार्टमेन्ट, सी-23/88ए-1 रामकटोरा नाटी इमली थाना जैतपुरा वाराणसी.
7. स्वामी/ प्रबन्धक, रूद्रा हाईट्स अपार्टमेन्ट, मवैया थाना सारनाथ वाराणसी.
8. स्वामी/ प्रबन्धक, प्रिया अपार्टमेन्ट, भवन संख्या बी-21/87,88 कमच्छा थाना भेलूपुर वाराणसी.
9. स्वामी/ प्रबन्धक, रूद्रा ऐश्वर्यम् अपार्टमेन्ट, भरलाई, थाना शिवपुर वाराणसी.
10. स्वामी/ प्रबन्धक, रूद्रा लक्ष्मीकुन्ज अपार्टमेन्ट, मवैया थाना सारनाथ वाराणसी.

यह भी पढ़ें-केमिकल फैक्ट्री में 13 लोगों की मौत : यूपीएसआईडीसी का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

11. स्वामी/ प्रबन्धक, रूद्रा रत्नम् अपार्टमेन्ट, मवैया थाना सारनाथ वाराणसी.
12. स्वामी/ प्रबन्धक, एस0डी० एस० रहेजा रेजीडेन्सी अपार्टमेन्ट, पंचकोशी रोड, नई बस्ती पाण्डेयपुर,वाराणसी.
13. स्वामी/ प्रबन्धक, साधूवेला अपार्टमेन्ट, बी-2/259 रविन्द्रपुरी, लेन नं0 14, थाना भेलूपुर वाराणसी.
14. स्वामी/प्रबन्धक, सत्यलोक अपार्टमेन्ट, गंगाबाग कालोनी थाना लंका वाराणसी.
15. स्वामी/प्रबन्धक, सिद्धि विनायक अपार्टमेन्ट, भरलाई, थाना शिवपुर वाराणसी.
16. स्वामी/ प्रबन्धक, सुधा रेजीडेन्सी अपार्टमेन्ट, रश्मिनगर, लंका वाराणसी.
17. स्वामी/ प्रबन्धक, सूर्या विजयगढ़ अपार्टमेन्ट, ओल्ड पद्मश्री काम्पलैक्स अस्सी थाना भेलूपुर
वाराणसी.
18. स्वामी/ प्रबन्धक, सूर्या विला अपार्टमेन्ट, भवन संख्या-बी 37/61, बिरदोपुर थाना भेलूपुर वाराणसी.
19. स्वामी/प्रबन्धक, स्वास्तिक गार्डेनिया अपार्टमेन्ट थाना शिवपुर वाराणसी.
20. स्वामी /प्रबन्धक, स्वास्तिक टावर अपार्टमेन्ट, बी-38/68, नगवा, थाना लंका वाराणसी.
21. स्वामी/प्रबन्धक, उमा निलयम् अपार्टमेन्ट, भवन संख्या 241,242,243,244 मोहल्ला पंचवटी, थाना रामनगर वाराणसी.
22. स्वामी/ प्रबन्धक, वरूणा गार्डेन, अपार्टमेन्ट, सेन्ट्रल जेल रोड वाराणसी.
23. स्वामी/प्रबन्धक, विनायक वृन्दावन अपार्टमेन्ट, कबीर रोड, थाना चेतगंज वाराणसी.
24. स्वामी/ प्रबन्धक, विराट काम्पलैक्स, जे-12/8, धूपचण्डी, नाटी इमली थाना जैतपुरा वाराणसी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिछले दिनों एक रिहायशी इलाके की बिल्डिंग में लगी आग को गंभीरता से लेते हुऐ पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी वाराणसी को फायर सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिये थे. ऑडिट के दौरान कमिश्नरेट के कई अपार्टमेंट, होटल, संस्थाओं, भवनों का अग्नि सुरक्षा रिव्यू किया गया, जिसमें कई कमियां पाई गई. इसके बाद भवन स्वामियों को 7 दिन का वक्त देते हुए सभी कमियों को दूर करने के लिए कहा गया है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए भी निर्देशित किया गया था, लेकिन अब तक शहर के 24 अपार्टमेंट के मालिकों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया है.

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सभी 24 अपार्टमेन्ट, होटल, संस्थाओं के मालिकों व प्रबन्धकों को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा है कि सात दिनों के अंदर अग्निशमन व्यवस्थाओं में मिली कमियों को पूरा कर अनापत्ति प्रमाण प्राप्त करें. वरना सभी अपार्टमेन्ट, होटल, संस्थाओं के स्वामी, प्रबन्धकों के खिलाफ उप्र अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा अधिनियम-2005 के धाराओं में कठोर कार्रवाई की जायेगी.


इन्हें भेजा गया नोटिस
1. स्वामी/ प्रबन्धक, होटल रिवर रिदम्, बी1 /122, डुमरावबाग कालोनी अस्सी थाना भेलूपुर वाराणसी.
2. स्वामी/ प्रबन्धक, बनारस होटल्स लि, नदेसर पैलेस कम्पाउण्ड थाना कैण्ट वाराणसी.
3. स्वामी/ प्रबन्धक, रूद्दा बुद्धा इन्क्लेव अपार्टमेन्ट, आशापुर थाना सारनाथ वाराणसी.
4. स्वामी/ प्रबन्धक, काशीराज अपार्टमेन्ट भवन संख्या बी-21/87.88 कमच्छा थाना भेलूपुर वाराणसी.
5. स्वामी/ प्रबन्धक, कृष्णा अपार्टमेन्ट, भवन संख्या बी21/87,88 कमच्छा थाना भेलूपुर वाराणसी.
6. स्वामी /प्रबन्धक, कृष्णा विराट अपार्टमेन्ट, सी-23/88ए-1 रामकटोरा नाटी इमली थाना जैतपुरा वाराणसी.
7. स्वामी/ प्रबन्धक, रूद्रा हाईट्स अपार्टमेन्ट, मवैया थाना सारनाथ वाराणसी.
8. स्वामी/ प्रबन्धक, प्रिया अपार्टमेन्ट, भवन संख्या बी-21/87,88 कमच्छा थाना भेलूपुर वाराणसी.
9. स्वामी/ प्रबन्धक, रूद्रा ऐश्वर्यम् अपार्टमेन्ट, भरलाई, थाना शिवपुर वाराणसी.
10. स्वामी/ प्रबन्धक, रूद्रा लक्ष्मीकुन्ज अपार्टमेन्ट, मवैया थाना सारनाथ वाराणसी.

यह भी पढ़ें-केमिकल फैक्ट्री में 13 लोगों की मौत : यूपीएसआईडीसी का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

11. स्वामी/ प्रबन्धक, रूद्रा रत्नम् अपार्टमेन्ट, मवैया थाना सारनाथ वाराणसी.
12. स्वामी/ प्रबन्धक, एस0डी० एस० रहेजा रेजीडेन्सी अपार्टमेन्ट, पंचकोशी रोड, नई बस्ती पाण्डेयपुर,वाराणसी.
13. स्वामी/ प्रबन्धक, साधूवेला अपार्टमेन्ट, बी-2/259 रविन्द्रपुरी, लेन नं0 14, थाना भेलूपुर वाराणसी.
14. स्वामी/प्रबन्धक, सत्यलोक अपार्टमेन्ट, गंगाबाग कालोनी थाना लंका वाराणसी.
15. स्वामी/प्रबन्धक, सिद्धि विनायक अपार्टमेन्ट, भरलाई, थाना शिवपुर वाराणसी.
16. स्वामी/ प्रबन्धक, सुधा रेजीडेन्सी अपार्टमेन्ट, रश्मिनगर, लंका वाराणसी.
17. स्वामी/ प्रबन्धक, सूर्या विजयगढ़ अपार्टमेन्ट, ओल्ड पद्मश्री काम्पलैक्स अस्सी थाना भेलूपुर
वाराणसी.
18. स्वामी/ प्रबन्धक, सूर्या विला अपार्टमेन्ट, भवन संख्या-बी 37/61, बिरदोपुर थाना भेलूपुर वाराणसी.
19. स्वामी/प्रबन्धक, स्वास्तिक गार्डेनिया अपार्टमेन्ट थाना शिवपुर वाराणसी.
20. स्वामी /प्रबन्धक, स्वास्तिक टावर अपार्टमेन्ट, बी-38/68, नगवा, थाना लंका वाराणसी.
21. स्वामी/प्रबन्धक, उमा निलयम् अपार्टमेन्ट, भवन संख्या 241,242,243,244 मोहल्ला पंचवटी, थाना रामनगर वाराणसी.
22. स्वामी/ प्रबन्धक, वरूणा गार्डेन, अपार्टमेन्ट, सेन्ट्रल जेल रोड वाराणसी.
23. स्वामी/प्रबन्धक, विनायक वृन्दावन अपार्टमेन्ट, कबीर रोड, थाना चेतगंज वाराणसी.
24. स्वामी/ प्रबन्धक, विराट काम्पलैक्स, जे-12/8, धूपचण्डी, नाटी इमली थाना जैतपुरा वाराणसी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.