ETV Bharat / city

गुप्त नवरात्र कल से शुरू, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि - Astrologer Pandit Pawan Tripathi

30 जून से शुरू हो रहे गुप्त नवरात्र में गोपनीय साधना कैसे की जाती है. गुप्त नवरात्र क्या है और तंत्र साधना कर सिद्धि कैसे प्राप्त करते हैं. जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट...

etv bharat
गुप्त नवरात्र में कैसे होती है तंत्र साधना,
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 7:14 PM IST

वाराणसी: नवरात्र में मां भगवती की आराधना की जाती है. मुख्य तौर पर वासंतिक और शारदीय नवरात्र मां भगवती का दिन माना जाता है. लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि इन दो नवरात्र के अलावा गुप्त नवरात्र मनाई जाती है. गुप्त नवरात्र का विशेष महत्व होता है. इस वर्ष आषाढ़ माह में 30 जून से गुप्त नवरात्र की शुरूआत हो रही है. बड़ी बात यह है कि इस नवरात्रि में गोपनीय साधना की जाती है. भक्त तांत्रिक पूजा कर मां जगदंबा से हर बाधाओं को दूर करने की कामना करते हैं. आइए जानते हैं क्या है गुप्त नवरात्र, कैसे करते हैं मां भगवती की आराधना?

जानकारी देते पंडित पवन त्रिपाठी,ज्योतिषाचार्य
क्या है गुप्त नवरात्र: मुख्य दो नवरात्रों के अलावा वर्ष में दो अन्य गुप्त नवरात्र मनाए जाते हैं. जो माघ व आषाढ़ माह में पड़ता है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित पवन त्रिपाठी ने बताया कि ऋतु के आधार पर त्योहारों का निर्धारण किया जाता है. 2 महाऋतुओं में चैत्र व शारदीय नवरात्र पड़ता है. इन महाऋतुओं के मध्य में दो अन्य ऋतु आती है, जिसमें गुप्त नवरात्र है. गुप्त नवरात्र में मां भगवती की आराधना का सबसे महत्वपूर्ण समय माना जाता है. इस पर्व में भक्त उल्लास से नहीं बल्कि साधना के योग में डूबकर भगवती की आराधना करते हैं.

कब है मुहूर्त:
पंडित पवन त्रिपाठी ने बताया कि 30 जून को गुप्त नवरात्र की शुरुआत हो रही है और 8 जुलाई तक उसका समापन होगा. उन्होंने बताया कि घट स्थापना का मुहूर्त 30 जून सुबह 8:55 तक है. इसके पूर्व ही घटस्थापना कर ली जाएगी. उसके बाद मां की आराधना की जाएगी. गुप्त नवरात्र में 10 महाविद्या मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां ध्रुमावती, मां बंगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

क्या है पूजन विधि:
पंडित पवन त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त नवरात्र में भी मां शक्ति की आराधना उसी तरह की जाती है जैसे चैत्र व शारदीय नवरात्र में की जाती है. इसमें 9 दिनों तक सुबह शाम मां दुर्गा की आराधना की जाती है. मां दुर्गा का शृंगार किया जाता है. अक्षय, रोली, चना बतासा, लौंग इत्यादि मां को अर्पित किए जाते हैं. इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती, महाविद्या का पाठ किया जाता है.
यह भी पढ़ें:गुप्त नवरात्र का जानें महत्व, तांत्रिक सिद्धियों के लिए करते हैं पूजा


इन मंत्रों का करें जाप: उन्होंने बताया कि इस नवरात्रि में सिद्धि पूजा का मुख्य महत्व है. लोग अलग-अलग सिद्धि अलग-अलग मनोकामना के अनुसार मां दुर्गा का जाप करते हैं. ऐसे में सर्व सिद्धि के लिए एक खास मंत्र का जाप किया जाता है. ॐ क्लीं सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्यविंतम,मनुष्यों मत प्रसादेन भविष्यति न संचयः मन्त्र का जाप काफी फलदायक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: नवरात्र में मां भगवती की आराधना की जाती है. मुख्य तौर पर वासंतिक और शारदीय नवरात्र मां भगवती का दिन माना जाता है. लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि इन दो नवरात्र के अलावा गुप्त नवरात्र मनाई जाती है. गुप्त नवरात्र का विशेष महत्व होता है. इस वर्ष आषाढ़ माह में 30 जून से गुप्त नवरात्र की शुरूआत हो रही है. बड़ी बात यह है कि इस नवरात्रि में गोपनीय साधना की जाती है. भक्त तांत्रिक पूजा कर मां जगदंबा से हर बाधाओं को दूर करने की कामना करते हैं. आइए जानते हैं क्या है गुप्त नवरात्र, कैसे करते हैं मां भगवती की आराधना?

जानकारी देते पंडित पवन त्रिपाठी,ज्योतिषाचार्य
क्या है गुप्त नवरात्र: मुख्य दो नवरात्रों के अलावा वर्ष में दो अन्य गुप्त नवरात्र मनाए जाते हैं. जो माघ व आषाढ़ माह में पड़ता है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित पवन त्रिपाठी ने बताया कि ऋतु के आधार पर त्योहारों का निर्धारण किया जाता है. 2 महाऋतुओं में चैत्र व शारदीय नवरात्र पड़ता है. इन महाऋतुओं के मध्य में दो अन्य ऋतु आती है, जिसमें गुप्त नवरात्र है. गुप्त नवरात्र में मां भगवती की आराधना का सबसे महत्वपूर्ण समय माना जाता है. इस पर्व में भक्त उल्लास से नहीं बल्कि साधना के योग में डूबकर भगवती की आराधना करते हैं.

कब है मुहूर्त:
पंडित पवन त्रिपाठी ने बताया कि 30 जून को गुप्त नवरात्र की शुरुआत हो रही है और 8 जुलाई तक उसका समापन होगा. उन्होंने बताया कि घट स्थापना का मुहूर्त 30 जून सुबह 8:55 तक है. इसके पूर्व ही घटस्थापना कर ली जाएगी. उसके बाद मां की आराधना की जाएगी. गुप्त नवरात्र में 10 महाविद्या मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां ध्रुमावती, मां बंगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

क्या है पूजन विधि:
पंडित पवन त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त नवरात्र में भी मां शक्ति की आराधना उसी तरह की जाती है जैसे चैत्र व शारदीय नवरात्र में की जाती है. इसमें 9 दिनों तक सुबह शाम मां दुर्गा की आराधना की जाती है. मां दुर्गा का शृंगार किया जाता है. अक्षय, रोली, चना बतासा, लौंग इत्यादि मां को अर्पित किए जाते हैं. इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती, महाविद्या का पाठ किया जाता है.
यह भी पढ़ें:गुप्त नवरात्र का जानें महत्व, तांत्रिक सिद्धियों के लिए करते हैं पूजा


इन मंत्रों का करें जाप: उन्होंने बताया कि इस नवरात्रि में सिद्धि पूजा का मुख्य महत्व है. लोग अलग-अलग सिद्धि अलग-अलग मनोकामना के अनुसार मां दुर्गा का जाप करते हैं. ऐसे में सर्व सिद्धि के लिए एक खास मंत्र का जाप किया जाता है. ॐ क्लीं सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्यविंतम,मनुष्यों मत प्रसादेन भविष्यति न संचयः मन्त्र का जाप काफी फलदायक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.