ETV Bharat / city

वाराणसी सिटी स्टेशन के पास हुई मालगाड़ी डिरेल, प्रभावित हुआ रेल मार्ग - varanasi latest news updates in hindi

वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर खाली मालगाड़ी शनिवार को 12:35 बजे वाराणसी के लिए डाउन लाइन से रवाना हो गई. जिसके बाद करीब 12:38 पर समपार संख्या-25 के पास दो वैगनों (Wagon) से डिरेल हो गई. इसके चलते रेल मार्ग बाधित हो गया.

etv bharat
वाराणसी सिटी स्टेशन के पास हुई मालगाड़ी डिरेल
author img

By

Published : May 21, 2022, 5:11 PM IST

वाराणसी: वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर खाली मालगाड़ी शनिवार को 12:35 बजे वाराणसी के लिए डाउन लाइन से रवाना हो गई. जिसके बाद करीब 12:38 पर समपार संख्या-25 के पास दो वैगनों (Wagon) से मालगाड़ी डिरेल हो गई. इसके चलते रेल मार्ग बाधित हो गया. घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने पर बनारस स्टेशन से दुर्घटना राहत यान को रवाना किया गया.

वाराणसी के सिटी स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल होने की सूचना मिलते ही तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने दुर्घटना निवारक दस्ते के सहयोग से मालगाड़ी के डिरेल्ड वैगन को हटाकर डाउन लाइन को क्लियर कराया.

इसे भी पढ़े-वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, जीएम ने किया निरीक्षण

उक्त डिरेलमेंट के कारण डाउन लाइन ब्लॉक थी और अप लाइन क्लियर थी. डाउन लाइन से मालगाड़ी के डिरेल वैगन हटाये जाने के क्रम में अप एवं डाउन साइड से आने वाली गाडियों को वाराणसी सिटी से क्रास कराने के लिए निम्नलिखित स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया था.

डाउन लाइन में गाड़ी सं-11061 पवन एक्सप्रेस, गाड़ी सं-15017 दादर एक्सप्रेस को वाराणसी कैंट में एवं गाड़ी सं-19489 अहमदाबाद – गोरखपुर एक्सप्रेस को काशी स्टेशन पर नियंत्रित किया गया था. वहीं, अप लाइन में गाड़ी सं-14007 सद्भावना एक्सप्रेस को सारनाथ स्टेशन पर गाड़ी सं-14005 लिक्ष्वी एक्सप्रेस को इन्दारा में एवं गाड़ी सं 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल को इन्दारा स्टेशन पर नियंत्रित किया गया था. 15:00 बजे डाउन लाइन क्लियर कर अप एवं डाउन लाइनों पर गाड़ियों का परिचालन बहाल कर परिचालन सामान्य किया गया. पहली गाड़ी सं-14007 सद्भावना एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी से वाराणसी जंक्शन भेजा गया. जिसके बाद स्थिति सामान्य बनी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

वाराणसी: वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर खाली मालगाड़ी शनिवार को 12:35 बजे वाराणसी के लिए डाउन लाइन से रवाना हो गई. जिसके बाद करीब 12:38 पर समपार संख्या-25 के पास दो वैगनों (Wagon) से मालगाड़ी डिरेल हो गई. इसके चलते रेल मार्ग बाधित हो गया. घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने पर बनारस स्टेशन से दुर्घटना राहत यान को रवाना किया गया.

वाराणसी के सिटी स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल होने की सूचना मिलते ही तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने दुर्घटना निवारक दस्ते के सहयोग से मालगाड़ी के डिरेल्ड वैगन को हटाकर डाउन लाइन को क्लियर कराया.

इसे भी पढ़े-वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, जीएम ने किया निरीक्षण

उक्त डिरेलमेंट के कारण डाउन लाइन ब्लॉक थी और अप लाइन क्लियर थी. डाउन लाइन से मालगाड़ी के डिरेल वैगन हटाये जाने के क्रम में अप एवं डाउन साइड से आने वाली गाडियों को वाराणसी सिटी से क्रास कराने के लिए निम्नलिखित स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया था.

डाउन लाइन में गाड़ी सं-11061 पवन एक्सप्रेस, गाड़ी सं-15017 दादर एक्सप्रेस को वाराणसी कैंट में एवं गाड़ी सं-19489 अहमदाबाद – गोरखपुर एक्सप्रेस को काशी स्टेशन पर नियंत्रित किया गया था. वहीं, अप लाइन में गाड़ी सं-14007 सद्भावना एक्सप्रेस को सारनाथ स्टेशन पर गाड़ी सं-14005 लिक्ष्वी एक्सप्रेस को इन्दारा में एवं गाड़ी सं 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल को इन्दारा स्टेशन पर नियंत्रित किया गया था. 15:00 बजे डाउन लाइन क्लियर कर अप एवं डाउन लाइनों पर गाड़ियों का परिचालन बहाल कर परिचालन सामान्य किया गया. पहली गाड़ी सं-14007 सद्भावना एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी से वाराणसी जंक्शन भेजा गया. जिसके बाद स्थिति सामान्य बनी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.