ETV Bharat / city

भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी चलाएंगे मिनी गन, KGF 2 के रॉकी के गेटअप में आएंगे नजर - केजीएफ 2 के रॉकी भाई स्टाइल में खेसारी यादव

भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी यादव के इंस्टाग्राम से एक पोस्टर (actor khesari yadav poster) शेयर किया गया है. जिसमें खेसारी KGF 2 के रॉकी भाई की तरह लुक में (khesari Yadav look similar to KGF 2 Rocky Bhai) नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 3:15 PM IST

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी यादव लाखों दिलों पर राज करते हैं. खेसारी हमेशा अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रोज पोस्ट करते रहते है. इस बार एक्टर खेसारी यादव ने एक पोस्ट किया है. इसमें वो केजीएफ के रॉकी भाई की तरह (bhojpuri film star khesari will operate mini gun) गेटअप में नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी फिल्म सुपर स्टार खेसारी यादव (bhojpuri film star khesari Yadav) की फैन फॉलोइंग बहुत है. खेसारी अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम में खेसारी यादव के फैंस की बात करें तो 2.3 मिलियन फॉलोवर है. खेसारी हमेशा अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहते हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग और गानों से लोकप्रियता हासिल की है.

एक्टर खेसारी यादव (bhojpuri film star khesari Yadav) के इंस्टाग्राम ऑफिशियल प्रोफाइल से एक पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमें वह केजीएफ 2 थीम के म्यूजिक (KGF 2 Theme Music) पर रॉकी भाई के अंदाज में ऑटोमैटिक बंदूक ( बड़ी मां) को लिए हुए नजर (khesari Yadav look similar to KGF Rocky Bhai) आ रहे हैं. पोस्ट करते हुए खेसारी ने लिखा कि एक बार फिर संघर्ष की कहानी सुनाने आ रहे हैं. पोस्ट में खेसारी के कई प्रशंसकों ने कमेंट में अपने आप को खुद को बहुत बड़ा फैन बता रहे हैं. खेसारी के फैंस ने कमेंट में उनकी इस पोस्ट पर आग का इमोजी कर शेयर किया है.

पढ़ें- वाराणसी का आनंद मंदिर, जिसने भोजपुरी सिनेमा को दोबारा जिंदा कर दिया


एक्टर खेसारी यादव पोस्टर (actor khesari yadav poster) में बंदूक को रॉकी भाई के स्टाइल में लिए हुए हैं. जिसमें खेसारी आंखों में चश्मा लगाए, ऑफ जैकेट में गोली मारते हुए नजर आ रहे हैं. खेसारी के इस पोस्ट से उनके प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि खेसारी अपनी आनी वाली फिल्म में केजीएफ 2 के रॉकी के स्टाइल में नजर आ सकते हैं. अब आने वाला समय ही बता पायेगा कि खेसारी किस फिल्म में इस अंदाज में नजर आएंगे.

पढ़ें- अभिनेत्री अक्षरा सिंह का मराठी लुक MMS वायरल, जानिए क्या है प्लान?

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी यादव लाखों दिलों पर राज करते हैं. खेसारी हमेशा अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रोज पोस्ट करते रहते है. इस बार एक्टर खेसारी यादव ने एक पोस्ट किया है. इसमें वो केजीएफ के रॉकी भाई की तरह (bhojpuri film star khesari will operate mini gun) गेटअप में नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी फिल्म सुपर स्टार खेसारी यादव (bhojpuri film star khesari Yadav) की फैन फॉलोइंग बहुत है. खेसारी अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम में खेसारी यादव के फैंस की बात करें तो 2.3 मिलियन फॉलोवर है. खेसारी हमेशा अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहते हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग और गानों से लोकप्रियता हासिल की है.

एक्टर खेसारी यादव (bhojpuri film star khesari Yadav) के इंस्टाग्राम ऑफिशियल प्रोफाइल से एक पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमें वह केजीएफ 2 थीम के म्यूजिक (KGF 2 Theme Music) पर रॉकी भाई के अंदाज में ऑटोमैटिक बंदूक ( बड़ी मां) को लिए हुए नजर (khesari Yadav look similar to KGF Rocky Bhai) आ रहे हैं. पोस्ट करते हुए खेसारी ने लिखा कि एक बार फिर संघर्ष की कहानी सुनाने आ रहे हैं. पोस्ट में खेसारी के कई प्रशंसकों ने कमेंट में अपने आप को खुद को बहुत बड़ा फैन बता रहे हैं. खेसारी के फैंस ने कमेंट में उनकी इस पोस्ट पर आग का इमोजी कर शेयर किया है.

पढ़ें- वाराणसी का आनंद मंदिर, जिसने भोजपुरी सिनेमा को दोबारा जिंदा कर दिया


एक्टर खेसारी यादव पोस्टर (actor khesari yadav poster) में बंदूक को रॉकी भाई के स्टाइल में लिए हुए हैं. जिसमें खेसारी आंखों में चश्मा लगाए, ऑफ जैकेट में गोली मारते हुए नजर आ रहे हैं. खेसारी के इस पोस्ट से उनके प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि खेसारी अपनी आनी वाली फिल्म में केजीएफ 2 के रॉकी के स्टाइल में नजर आ सकते हैं. अब आने वाला समय ही बता पायेगा कि खेसारी किस फिल्म में इस अंदाज में नजर आएंगे.

पढ़ें- अभिनेत्री अक्षरा सिंह का मराठी लुक MMS वायरल, जानिए क्या है प्लान?

Last Updated : Sep 27, 2022, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.