मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं देर रात जिला अस्पताल में तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. स्वास्थ्य कर्मी की अचानक हालत खराब होने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके चलते स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई.
वहीं जिला अस्पताल में तैनात एक सीनियर फिजिशियन में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. मृतक के सम्पर्क में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की जिला अस्पताल में ट्रू-नेट मशीन से जांच कराई गई. इसमें एक डॉक्टर को संक्रमित पाया गया.
50 वर्षीय मृतक स्वास्थ्य कर्मी जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड में तैनात था. एक सप्ताह पहले वो एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया. दो दिन पहले तबीयत खराब होने के चलते उसे भर्ती किया गया था. इस दौरान ट्रू-नेट मशीन से कोरोना जांच कराने के बाद स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव पाया गया.
सांस लेने में दिक्कत के चलते वार्ड ब्वॉय को वेंटिलेटर पर रखा गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक के सम्पर्क में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. सीएमओ एमसी गर्ग ने मौत की पुष्टि करते हुए अस्पताल स्टाफ के जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं, जिला अस्पताल में ही तैनात एक सीनियर फिजिशियन डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अस्पताल में हुई जांच के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद डॉक्टर को जिला अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है.
मुरादाबाद जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने से अधिकारी भी चिंतित हैं और सभी हेल्थ वर्कर से ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जनपद में अब तक कोरोना से 39 लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएगा खास ओवन, जानें कैसे