लखनऊ : राजधानी में रविवार को समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. आरके वर्मा के सरकारी आवास पर अज्ञात चोरों ने पहले ताला तोड़ा फिर घर में तोड़फोड़ की. आवास पहुंचने पर आरके वर्मा को घटना की जानकारी हुई. विधायक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में सपा विधायक आरके वर्मा का गौतमपल्ली थाना क्षेत्र की गुलिस्तां कॉलोनी में सरकारी आवास है. उन्होंने अज्ञात लोगों पर अपने घर के किचन, बाथरूम में पानी का पाइप-टोटी चुराने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. डॉ. आरके वर्मा प्रतापगढ़ के रानीगंज से विधायक हैं.
ये भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर प्लान नहीं जमा तो अब ड्रोन बुझाएगा आग
प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली सुखबीर सिंह भदौरिया के मुताबिक, विधायक की सूचना पर मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल की है. जिसमें पाया गया है कि घर का कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है, घर में तोड़फोड़ की गई है. बाथरूम व किचन की टोटी और पाइपलाइन को तोड़ा गया है. घर का सारा सामान बिखरा दिया गया था. हालांकि इस मामले में राज्य संपत्ति विभाग के कर्मचारियों से भी जानकारी ली जा रही है. आरोपियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, मामले की जांच चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप