ETV Bharat / city

अब रात 12 बजे तक घर नहीं जा सकेंगे बिजली विभाग के अधिकारी! - electricity problem in lucknow

भीषण गर्मी में कई इलाकों में लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ता है. बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये अधिकारियों को देर रात तक सक्रिय रहने के निर्देश दिए गये हैं.

प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा
प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:34 PM IST

लखनऊः अब बिजली विभाग के अधिकारी देर रात तक जनता के बीच रहेंगे. उनकी समस्याएं सुनेंगे और सभी समस्याओं का समाधान भी करेंगे. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को शाम से लेकर रात तक ड्यूटी के लिए निर्देश जारी किए हैं.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने निर्देश जारी किए हैं कि अधिशासी अभियंता अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शाम छह बजे से लेकर रात 12 बजे तक उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनें, उनके बीच उपस्थित रहें. उन्होंने कहा है कि बिजली व्यवधान, ट्रांसफार्मर व लाइन चेक करने के लिए अधिकारी रात तक मैदान में ही रहें. प्रबंध निदेशक ने यह निर्देश इसलिए भी जारी किया है क्योंकि जिस तरह से प्रचंड गर्मी पड़ रही है ऐसे में तमाम इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. उपभोक्ताओं की शिकायतें आती हैं कि बिजली गुल होने के बाद उपकेंद्र पर फोन ही नहीं उठता है. इसके बाद इस तरह की शिकायतों के समाधान के लिए ही प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को जनता के बीच ही रहने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें : साइबर कैफे संचालकों की मिल रही थी शिकायतें, अधिकारियों ने बोला दुकानों पर धावा

बता दें कि हर रोज लखनऊ शहर के ही तमाम इलाके बिजली संकट से जूझते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से प्रबंध निदेशक को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों को संज्ञान लेते हुए प्रबंध निदेशक ने देर रात तक अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः अब बिजली विभाग के अधिकारी देर रात तक जनता के बीच रहेंगे. उनकी समस्याएं सुनेंगे और सभी समस्याओं का समाधान भी करेंगे. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को शाम से लेकर रात तक ड्यूटी के लिए निर्देश जारी किए हैं.

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने निर्देश जारी किए हैं कि अधिशासी अभियंता अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शाम छह बजे से लेकर रात 12 बजे तक उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनें, उनके बीच उपस्थित रहें. उन्होंने कहा है कि बिजली व्यवधान, ट्रांसफार्मर व लाइन चेक करने के लिए अधिकारी रात तक मैदान में ही रहें. प्रबंध निदेशक ने यह निर्देश इसलिए भी जारी किया है क्योंकि जिस तरह से प्रचंड गर्मी पड़ रही है ऐसे में तमाम इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. उपभोक्ताओं की शिकायतें आती हैं कि बिजली गुल होने के बाद उपकेंद्र पर फोन ही नहीं उठता है. इसके बाद इस तरह की शिकायतों के समाधान के लिए ही प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को जनता के बीच ही रहने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें : साइबर कैफे संचालकों की मिल रही थी शिकायतें, अधिकारियों ने बोला दुकानों पर धावा

बता दें कि हर रोज लखनऊ शहर के ही तमाम इलाके बिजली संकट से जूझते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से प्रबंध निदेशक को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों को संज्ञान लेते हुए प्रबंध निदेशक ने देर रात तक अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.