ETV Bharat / city

दीपावली में चीन की जगह गाय के गोबर से बने दीपक जलाएं: महापौर लखनऊ

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोगों से अपील की है कि इस बार दीपावली पर गाय के गोबर से बने दीए जलाएं. उन्होंने कहा कि, इस बार चीन से आयातित सामान से नहीं बल्कि स्वदेशी सामान का इस्तेमाल कर दीपावली मनाएं.

lucknow mayor sanyukta bhatia
प्रदर्शनी का शुभारंभ करतीं महापौर संयुक्ता भाटिया
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 3:42 AM IST

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुरुवार को आलमबाग स्थित मुंडावीर मंदिर नगर में सेवा भारती से संबंध सखी स्वयं सहायता समूह द्वारा गाय के गोबर से निर्मित भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति और दीपक के अलावा स्वदेशी झालर और मिठाइयों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.


दीपावली पर अपनाएं स्वदेशी
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का अपना ही महत्व है. गाय के गोबर से बने इन नए उपयोगी उत्पादन से दूध न देने वाली गायों के संरक्षण में भी सहायता मिलेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से दीपावली के मौके पर चीन से आयातित दीपों की जगह गाय के गोबर से बने दीपक से अपने घरों को जगमग करने की अपील की. इसके साथ ही महापौर ने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, इससे गोरक्षा और गाय के कल्याण तथा विकास को बढ़ावा मिलेगा. इस प्रयास से दूध न देने वाली बूढ़ी और दूसरी अन्य गायों के गोबर का भी सदुपयोग किया जा सकता है. महापौर ने आगे बताया कि नगर निगम द्वारा भी गौशाला की गायों के गोबर से इन सामान का निर्माण किया जा रहा है, इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा.

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल जी, प्रांत सेवा प्रमुख देवेंद्र अस्थाना, सह-प्रांत कार्यवाह प्रशांत, सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, सह विभाग कार्यवाह बृजेश, विभाग संघचालक सुभाष अग्रवाल, विभाग कार्यवाह श्याम, नगर कार्यवाह देवेंद्र, पार्षद रेखा भटनागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुरुवार को आलमबाग स्थित मुंडावीर मंदिर नगर में सेवा भारती से संबंध सखी स्वयं सहायता समूह द्वारा गाय के गोबर से निर्मित भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति और दीपक के अलावा स्वदेशी झालर और मिठाइयों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.


दीपावली पर अपनाएं स्वदेशी
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का अपना ही महत्व है. गाय के गोबर से बने इन नए उपयोगी उत्पादन से दूध न देने वाली गायों के संरक्षण में भी सहायता मिलेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से दीपावली के मौके पर चीन से आयातित दीपों की जगह गाय के गोबर से बने दीपक से अपने घरों को जगमग करने की अपील की. इसके साथ ही महापौर ने संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, इससे गोरक्षा और गाय के कल्याण तथा विकास को बढ़ावा मिलेगा. इस प्रयास से दूध न देने वाली बूढ़ी और दूसरी अन्य गायों के गोबर का भी सदुपयोग किया जा सकता है. महापौर ने आगे बताया कि नगर निगम द्वारा भी गौशाला की गायों के गोबर से इन सामान का निर्माण किया जा रहा है, इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा.

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल जी, प्रांत सेवा प्रमुख देवेंद्र अस्थाना, सह-प्रांत कार्यवाह प्रशांत, सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, सह विभाग कार्यवाह बृजेश, विभाग संघचालक सुभाष अग्रवाल, विभाग कार्यवाह श्याम, नगर कार्यवाह देवेंद्र, पार्षद रेखा भटनागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 6, 2020, 3:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.