ETV Bharat / city

दिल्ली और मुम्बई की ट्रेनों में लम्बी वेटिंग, तत्काल से ही यात्रा संभव - LTT lucknow Express

दीपावली (Deepawali) पर दिल्ली और मुम्बई (Delhi and Mumbai) में रहने वाले शहरवासियों का अपने घर आना आसान नहीं होगा. इसका कारण ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है. फिलवक्त मुम्बई से आने वाली ट्रेनों की वेटिंग 368 और दिल्ली की ट्रेनों में वेटिंग 274 पहुंच गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 5:48 PM IST

लखनऊ. दीपावली (Deepawali) पर दिल्ली और मुम्बई (Delhi and Mumbai) में रहने वाले शहरवासियों का अपने घर आना आसान नहीं होगा. इसका कारण ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है. फिलवक्त मुम्बई से आने वाली ट्रेनों की वेटिंग (Train Waiting) 368 और दिल्ली की ट्रेनों में वेटिंग 274 पहुंच गई है.

मुम्बई से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) की स्लीपर में वेटिंग 22 अक्टूबर को 368 और 23 को 274 पहुंच गई है. थर्ड एसी में 147 और 89 है. सेकेंड सिटिंग में भी सीटें नहीं बची हैं. पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस की स्लीपर में 196 और 88, थर्ड एसी में 92 और 28 वेटिंग है. एलटीटी लखनऊ एक्सप्रेस (LTT lucknow Express) की थर्ड एसी में 203 और 76 वेटिंग है. एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस (LTT Gorakhpur Express) की स्लीपर में 143 और 136 है. कुशीनगर की स्लीपर में 198 और 168, थर्ड एसी में 95 व 70 वेटिंग है.

तेजस (Tejas) का किराया 2200, डायनेमिक फेयर 700 : नई दिल्ली से लखनऊ आने वालों के लिए लंबी वेटिंग है. 22 अक्टूबर को तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार की वेटिंग 159 है, वहीं किराया 2205 रुपये पहुंच गया है. इसमें 700 रुपये डायनेमिक चार्ज, 1400 रुपये बेस फेयर, 105 रुपये जीएसटी है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2594 रुपये पहुंच गया है, जिसमें 30 वेटिंग है. शताब्दी एक्सप्रेस में 22 और 23 अक्टूबर को चेयरकार में 374 और 223 वेटिंग चल रही है. 1240 रुपए किराया है, जिसमें डायनेमिक चार्ज 278 रुपये शामिल है. लखनऊ मेल की स्लीपर में 22 का टिकट उपलब्ध नहीं है जबकि 23 को 199 वेटिंग है. थर्ड एसी में 100 और 62 वेटिंग है. गोमती एक्सप्रेस ट्रेन की चेयरकार में 197 व 136 वेटिंग है.


अब तत्काल में टिकट का सहारा : ट्रेनों में वेटिंग काफी लम्बी है. लिहाजा यात्रियों को अब सिर्फ तत्काल कोटे का ही सहारा है. 22 अक्टूबर को लखनऊ आने के लिए एक दिन पहले तत्काल कोटे में टिकट कराना होगा. बताया जा रहा है कि तकरीबन तीन लाख यात्री तत्काल कोटे के भरोसे हैं.

यह भी पढ़ें : दीपावली पर नॉन स्टॉप संचालित होंगी स्पेशल बसें, सीटों की बुकिंग 18 अक्टूबर से

लखनऊ. दीपावली (Deepawali) पर दिल्ली और मुम्बई (Delhi and Mumbai) में रहने वाले शहरवासियों का अपने घर आना आसान नहीं होगा. इसका कारण ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है. फिलवक्त मुम्बई से आने वाली ट्रेनों की वेटिंग (Train Waiting) 368 और दिल्ली की ट्रेनों में वेटिंग 274 पहुंच गई है.

मुम्बई से लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) की स्लीपर में वेटिंग 22 अक्टूबर को 368 और 23 को 274 पहुंच गई है. थर्ड एसी में 147 और 89 है. सेकेंड सिटिंग में भी सीटें नहीं बची हैं. पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस की स्लीपर में 196 और 88, थर्ड एसी में 92 और 28 वेटिंग है. एलटीटी लखनऊ एक्सप्रेस (LTT lucknow Express) की थर्ड एसी में 203 और 76 वेटिंग है. एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस (LTT Gorakhpur Express) की स्लीपर में 143 और 136 है. कुशीनगर की स्लीपर में 198 और 168, थर्ड एसी में 95 व 70 वेटिंग है.

तेजस (Tejas) का किराया 2200, डायनेमिक फेयर 700 : नई दिल्ली से लखनऊ आने वालों के लिए लंबी वेटिंग है. 22 अक्टूबर को तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार की वेटिंग 159 है, वहीं किराया 2205 रुपये पहुंच गया है. इसमें 700 रुपये डायनेमिक चार्ज, 1400 रुपये बेस फेयर, 105 रुपये जीएसटी है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2594 रुपये पहुंच गया है, जिसमें 30 वेटिंग है. शताब्दी एक्सप्रेस में 22 और 23 अक्टूबर को चेयरकार में 374 और 223 वेटिंग चल रही है. 1240 रुपए किराया है, जिसमें डायनेमिक चार्ज 278 रुपये शामिल है. लखनऊ मेल की स्लीपर में 22 का टिकट उपलब्ध नहीं है जबकि 23 को 199 वेटिंग है. थर्ड एसी में 100 और 62 वेटिंग है. गोमती एक्सप्रेस ट्रेन की चेयरकार में 197 व 136 वेटिंग है.


अब तत्काल में टिकट का सहारा : ट्रेनों में वेटिंग काफी लम्बी है. लिहाजा यात्रियों को अब सिर्फ तत्काल कोटे का ही सहारा है. 22 अक्टूबर को लखनऊ आने के लिए एक दिन पहले तत्काल कोटे में टिकट कराना होगा. बताया जा रहा है कि तकरीबन तीन लाख यात्री तत्काल कोटे के भरोसे हैं.

यह भी पढ़ें : दीपावली पर नॉन स्टॉप संचालित होंगी स्पेशल बसें, सीटों की बुकिंग 18 अक्टूबर से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.