लखनऊ : राजधानी में होटल लेवाना (Hotel Livana) में आग लगने से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और सात लोग जिंदगी मौत के बीच झूल रहे हैं. जिनकी मौत हुई है उनमें दो पुरुष व 2 युवतियां शामिल हैं. आइये जानते हैं कि कौन हैं वो चार लोग, जो होटल में आग के कारण काल के गाल में समा गए.
होटल लेवाना (Hotel Livana) में आग लगने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम जब रेस्क्यू करने होटल के दूसरे तल पर पहुंची तो वहां उन्हें कमरे से महिला-पुरूष की लाश मिली. पुरुष का नाम गुरनूर आनंद व युवती का नाम साहिबा कौर था. बताया जा रहा है कि लखनऊ के गणेशगंज सराय फाटक के रहने वाले हैं. दोनों की सगाई हो चुकी थी और जल्द शादी होने वाली थी. वीकेंड में होटल लेवाना में एक पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें ये दोनों भी शामिल हुए थे. मौत की सूचना जैसे ही साहिबा व गुरनूर के घर पर पहुंची सभी का रो-रो कर हाल बुरा हो गया. जिस घर में जल्द ही शहनाई बजने वाली थी वहां अब गम का माहौल है.
होटल में आग लगने के करीब छह घंटे बाद जब रेस्क्यू टीम काफी मशक्कत के बाद होटल के तीसरे फ्लोर पर पहुंची तो वहां उन्हें एक और कमरे से दो लोगों की डेड बॉडी मिली. इनकी पहचान लखनऊ के 20 साल के विकास नगर निवासी अमान गाजी व 19 साल की इंदिरा नगर निवासी श्रीविका सिंह के रूप में हुई. मृतक अमान गाजी के पिता इरफान गाजी लखनऊ के बिल्डर हैं.
अमान के परिजनों ने बताया कि कल दिन में यह कह कर निकला था कि वो उत्तराखंड अपने दोस्तों के साथ जा रहा है, लेकिन आज उन्हें पता चला कि अमान लखनऊ में ही था और होटल लेवाना (Hotel Livana) में रुका हुआ था. वहीं श्रीविका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, फिलहाल वो बताने की स्थिति में नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : अग्निकांड के बाद होटल लेवाना पर चलेगा बुलडोजर, LDA की मिलीभगत से आवासीय इलाके में किया गया था निर्माण