ETV Bharat / city

डेंगू के डंक से मरीज परेशान, अस्पतालों में प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ी

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 10:56 PM IST

राजधानी के सरकारी अस्पतालों में बुखार व डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ओपीडी में करीब 60 फीसदी बुखार के मरीज बढ़ गए हैं. वहीं लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मरीजों की डेंगू की एलाइजा जांच (Dengue ELISA test) करा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के सरकारी अस्पतालों में बुखार व डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ओपीडी में करीब 60 फीसदी बुखार के मरीज बढ़ गए हैं. वहीं लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मरीजों की डेंगू की एलाइजा जांच (Dengue ELISA test) करा रहे हैं. जांच में बड़ी संख्या में मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने से प्लेटलेट्स की भी डिमांड बढ़ गई है. पहले 150 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती थी. अब 350 यूनिट से ऊपर जरूरत पड़ रही है. सिविल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया समेत अन्य सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में बड़ी संख्या में रोजाना करीब तीन सौ से अधिक बुखार के मरीज दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं. इन बुखार के मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है. इसके अलावा निजी अस्पताल में भी डेंगू के मरीज आ रहे हैं.


बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता के मुताबिक, छह मरीज भर्ती हैं. वहीं, रोजाना 5 से 6 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है. लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक, अस्पताल में 16 मरीज हैं. रोजाना 15 से 20 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है, जबकि पहले प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं पड़ती थी. वहीं, सिविल अस्पताल सीएमएस डॉ. आरपी सिंह के मुताबिक, डेंगू के करीब तीन मरीज भर्ती हैं, रोजाना 8 से 10 लोग प्लेटलेट्स लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सरकारी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी, इन बातों का रखें ख्याल

कई गुना बढ़ गई डिमांड : केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की एचओडी प्रो. तूलिका चंद्रा के मुताबिक, पहले के मुकाबले प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ी है. आजकल रोजाना 100 यूनिट से अधिक तक प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ गई है. वहीं लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विजय कुमार शर्मा के मुताबिक, प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ी हुई है. पहले के मुकाबले डिमांड डबल हो गई है. पहले डिमांड 15 से 20 यूनिट की थी, जो अब बढ़कर 28 से 40 यूनिट तक पहुंच गई है.

लखनऊ : राजधानी के सरकारी अस्पतालों में बुखार व डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ओपीडी में करीब 60 फीसदी बुखार के मरीज बढ़ गए हैं. वहीं लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मरीजों की डेंगू की एलाइजा जांच (Dengue ELISA test) करा रहे हैं. जांच में बड़ी संख्या में मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने से प्लेटलेट्स की भी डिमांड बढ़ गई है. पहले 150 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती थी. अब 350 यूनिट से ऊपर जरूरत पड़ रही है. सिविल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया समेत अन्य सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में बड़ी संख्या में रोजाना करीब तीन सौ से अधिक बुखार के मरीज दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं. इन बुखार के मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है. इसके अलावा निजी अस्पताल में भी डेंगू के मरीज आ रहे हैं.


बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता के मुताबिक, छह मरीज भर्ती हैं. वहीं, रोजाना 5 से 6 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है. लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी के मुताबिक, अस्पताल में 16 मरीज हैं. रोजाना 15 से 20 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है, जबकि पहले प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं पड़ती थी. वहीं, सिविल अस्पताल सीएमएस डॉ. आरपी सिंह के मुताबिक, डेंगू के करीब तीन मरीज भर्ती हैं, रोजाना 8 से 10 लोग प्लेटलेट्स लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सरकारी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी, इन बातों का रखें ख्याल

कई गुना बढ़ गई डिमांड : केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की एचओडी प्रो. तूलिका चंद्रा के मुताबिक, पहले के मुकाबले प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ी है. आजकल रोजाना 100 यूनिट से अधिक तक प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ गई है. वहीं लोहिया संस्थान के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विजय कुमार शर्मा के मुताबिक, प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ी हुई है. पहले के मुकाबले डिमांड डबल हो गई है. पहले डिमांड 15 से 20 यूनिट की थी, जो अब बढ़कर 28 से 40 यूनिट तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में 8 पायदान नीचे फिसला कानपुर नगर निगम, यूपी के इन जिलों ने बनाई टॉप 5 में बनाई जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.