लखनऊ : प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है. रविवार को 76 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 162 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटें, जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हुई. इसके अलावा बीते शनिवार को 90 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. 184 मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापसी किए थे और एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई. बीते शुक्रवार को 117 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिसमें से 200 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 49 लाख से अधिक टेस्ट यूपी में किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 1313 रह गई है.
इसे भी पढ़ेंः UP Corona Update: प्रदेश में शनिवार को मिले 90 नए कोरोना मरीज
इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट पाए गए. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वेरिएंट पाये जा रहे हैं. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अब घटकर 0.95 फीसद पर आ गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप