ETV Bharat / city

CM योगी ने विधानसभा की गैलरी के सौंदर्यीकरण के कार्यों का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी विधानसभा सत्र से पहले हाईटेक विधानसभा की तस्वीर भी देखी और सदन की कार्यवाही के दौरान ई-विधान के बारे में जानकारी की. विधानसभा मंडप में हर सीट में टैबलेट लगाया गया है और इसी के माध्यम सवाल पूछे जाएंगे.

author img

By

Published : May 19, 2022, 6:20 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा की गैलरी के सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही ई-विधान साॅफ्टवेयर से लैस विधानसभा की हाईटेक तस्वीर भी देखी और विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी विधानसभा सत्र से पहले हाईटेक विधानसभा की तस्वीर भी देखी और सदन की कार्यवाही के दौरान ई-विधान के बारे में जानकारी की. विधानसभा मंडप में हर सीट में टैबलेट लगाया गया है और इसी के माध्यम सवाल पूछे जाएंगे. जानकारी के अनुसार, सदन की कार्यवाही के दौरान सदस्य पासवर्ड या फिंगरप्रिंट के जरिये टैबलेट को चालू कर सकेंगे. सदन की कार्यवाही का एजेंडा टैबलेट पर उपलब्ध होगा. प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों की ओर से पूछे जाने वाले प्रश्न और सरकार की ओर से दिए जाने वाले उत्तर भी टैबलेट पर प्रदर्शित होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक दिन पहले ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 23 मई से विधानसभा सत्र शुरू होगा. सदन की कार्यवाही के दौरान सभी विधायकों की टेबल पर एक टैबलेट लगाया गया है जो ई-विधान सिस्टम से जुड़ा रहेगा और सदन की कार्यवाही उससे ही होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ये भी पढ़ें : पशुपालन मंत्री के निरीक्षण में गायब मिले कर्मी, लगाई फटकार

इस बार सभी 403 विधायकों की कुर्सियां लगाई गई हैं, इससे पहले 379 कुर्सियां सदन के अंदर थीं, जिसे इस बार बढ़ा दिया गया है. इस बार 416 सीटें हो गई हैं. 14 मंत्री विधान परिषद से भी हैं, उनकी भी सदन में बैठने को लेकर व्यवस्था की गई है. सभी सदस्यों को बोलने की बाध्यता अपनी ही सीट से रहेगी. उन्होंने कहा है कि 23 मई से राज्य विधानमंडल दल का सत्र शुरू हो रहा है. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है और उत्तर प्रदेश के हित के लिए सदन में चर्चा होगी. 26 मई को विधानसभा में सरकार का बजट पेश होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा की गैलरी के सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही ई-विधान साॅफ्टवेयर से लैस विधानसभा की हाईटेक तस्वीर भी देखी और विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी विधानसभा सत्र से पहले हाईटेक विधानसभा की तस्वीर भी देखी और सदन की कार्यवाही के दौरान ई-विधान के बारे में जानकारी की. विधानसभा मंडप में हर सीट में टैबलेट लगाया गया है और इसी के माध्यम सवाल पूछे जाएंगे. जानकारी के अनुसार, सदन की कार्यवाही के दौरान सदस्य पासवर्ड या फिंगरप्रिंट के जरिये टैबलेट को चालू कर सकेंगे. सदन की कार्यवाही का एजेंडा टैबलेट पर उपलब्ध होगा. प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों की ओर से पूछे जाने वाले प्रश्न और सरकार की ओर से दिए जाने वाले उत्तर भी टैबलेट पर प्रदर्शित होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक दिन पहले ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 23 मई से विधानसभा सत्र शुरू होगा. सदन की कार्यवाही के दौरान सभी विधायकों की टेबल पर एक टैबलेट लगाया गया है जो ई-विधान सिस्टम से जुड़ा रहेगा और सदन की कार्यवाही उससे ही होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ये भी पढ़ें : पशुपालन मंत्री के निरीक्षण में गायब मिले कर्मी, लगाई फटकार

इस बार सभी 403 विधायकों की कुर्सियां लगाई गई हैं, इससे पहले 379 कुर्सियां सदन के अंदर थीं, जिसे इस बार बढ़ा दिया गया है. इस बार 416 सीटें हो गई हैं. 14 मंत्री विधान परिषद से भी हैं, उनकी भी सदन में बैठने को लेकर व्यवस्था की गई है. सभी सदस्यों को बोलने की बाध्यता अपनी ही सीट से रहेगी. उन्होंने कहा है कि 23 मई से राज्य विधानमंडल दल का सत्र शुरू हो रहा है. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है और उत्तर प्रदेश के हित के लिए सदन में चर्चा होगी. 26 मई को विधानसभा में सरकार का बजट पेश होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.