लखनऊ: वो सबसे पहले गाजियाबाद में संगठन की बैठक करके कील कांटे दुरुस्त करेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह संगठन में आने वाले समय में बहुत कुछ अपने हिसाब से चलाएंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में संगठन की नए सिरे से ओवरहॉलिंग की जानी है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष पहले पूरे प्रदेश का भ्रमण करके संगठन की बैठक करेंगे और उसके बाद में नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में करीब डेढ़ माह का समय लग सकता है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह गुरुवार एक सितम्बर को गाजियाबाद के प्रवास पर रहेंगे. चौधरी भूपेन्द्र सिंह गुरुवार दोपहर 01ः45 बजे दि ऑरनेट होटल, कन्वेंशन, फेस-1, सेक्टर-4, वैशाली, गाजियाबाद में संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित करेंगे. चौधरी भूपेंद्र सिंह का पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद किसी संगठनात्मक बैठक में भाग लेने का यह पहला मौका होगा. उनका यह पहला जिला प्रवास भी है. भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक पश्चिम क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.
दूसरी ओर पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह प्रवास कार्यक्रम सामान्य नहीं है पश्चिम उत्तर प्रदेश जो कि उनका गृह क्षेत्र है वहां से संगठन की ओवरहालिंग शुरू करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कई स्तर पर पदाधिकारियों में बदलाव किए जाने हैं. जिसमें सबसे पहले प्रदेश में बदलाव होंगे. जहां मंत्री बने पदाधिकारियों को बदला जाएगा.
इसके अलावा अनेक नए नेताओं को भी पदाधिकारी बनाया जाएगा. पुरानों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा और आखिर में यह परिवर्तन जिला स्तर तक पहुंचेगा. अलग-अलग विभागों में प्रकोष्ठ बदलाव होंगे जो कि फरवरी 2023 तक जारी रहेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक ताजा टीम तैयार होगी. जिसको लेकर चौधरी भूपेंद्र सिंह का अभियान गाजियाबाद में गुरुवार से शुरू हो जाएगा.
रात में वाराणसी पहुंचेंगे- भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज रात वाराणसी पहुंचेंगे. पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक रात में विश्राम करने के बाद शुक्रवार सुबह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे. विश्वनाथ मंदिर का काल भैरव मंदिर दर्शन पूजन के बाद भूपेंद्र चौधरी रोहनिया स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे और शुक्रवार दोपहर बाद वाराणसी से रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें- गाजीपुर में नाव पलटने से दो की मौत, कई लोग लापता