लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवासों की देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी प्रशंसा हो रही है. बुधवार को अमेरिकी विदेश सेवा की वरिष्ठ अधिकारी वीना रेड्डी ने शारदा नगर विस्तार में बनाए गए प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया. अमेरिकी अधिकारी ने भवनों के निर्माण की खूबियों को देखने और परखने के बाद इसकी जमकर सराहना की. इस मौके पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इन्दुशेखर सिंह ने उन्हें प्रोजेक्ट से संबंधित सभी जानकारियां दीं.
एलडीए के मुख्य अभियंता इन्दुशेखर सिंह ने बताया कि वीना रेड्डी अमेरिकी विदेश सेवा की वरिष्ठ अधिकारी हैं. वर्तमान में वह यूएसएआईडी (युनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) की भारत और भूटान की मिशन डायरेक्टर भी हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शारदा नगर विस्तार में बनाये गए आवासों का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ेंः लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अम्मार ग्रीन सिटी के 10 एकड़ जमीन को कराया मुक्त
इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी और एनर्जी एफिशिएंसी के परिपेक्ष में भवनों का मुआयना किया. उन्होंने परियोजना के अतंर्गत किए गए समस्त कार्यों की प्रशंसा की. मुख्य अभियंता ने बताया कि इससे पूर्व 5 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बने पीएमएवाई के प्रोटाटाइप भवन का अवलोकन करने के बाद इसकी प्रशंसा की थी.
मुख्य अभियंता ने यह अवगत कराया कि इन भवनों को बनाने में विशिष्ट निर्माण तकनीकी और विशिष्ट भवन निर्माण सामाग्री का प्रयोग किया गया है. भवनों के निर्माण के दौरान लगभग छह करोड़ लीटर पानी, पांच हजार मीट्रिक टन मिट्टी तथा 3600 मीट्रिक टन स्टील की बचत की गई है. इस प्रकार लगभग 50 हजार मीट्रिक टन कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन रोका गया है.
इन भवनों को ऊर्जा दक्षता में पांच सितारा रेटिंग और पर्यावरण अनुकूलता में गोल्ड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही इस परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर हुडको द्वारा इनोवेटिव तकनीकी के अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त हुआ है. यह परियोजना प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे कम लागत की हाउसिंग परियोजनाओं में से एक है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप