ETV Bharat / city

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच सारे विवाद समाप्त हुए: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि संपत्तियों से जुड़े सारे विवाद जो पिछले 21 साल से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच चल रहे थे, वो हल हो गए हैं.

all-issues-with-up-resolved-says-uttarakhand-cm-pushkar-dhami-lucknow-news
all-issues-with-up-resolved-says-uttarakhand-cm-pushkar-dhami-lucknow-news
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 3:57 PM IST

लखनऊ: बीजेपी मुख्यालय पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके बड़े भाई हैं और यही रिश्ता उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच भी है. सिंचाई विभाग की 5,700 हेक्टेयर भूमि और 1,700 मकान का विभाजन दोनों राज्यों के बीच होगा.

जानकारी देते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उन्होंने कहा कि सारे विवाद समाप्त हो गए हैं. आवास विभाग की संपत्ति और धनराशि 50-50 फीसदी बांट दी जाएगी. वन विभाग के 90 करोड़ का भुगतान यूपी करेगा. दोनों प्रदेशों के बीच हाईकोर्ट में जो केस चल रहे हैं, वो वापस लिए जाएंगे. हरिद्वार का अलकनन्दा होटल यूपी उत्तराखंड को देगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार आएंगे.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारा सारा ध्यान विकास की ओर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उनका भी पूरा ध्यान उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों को बेहतर बनाने पर है. केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री में कई विकास योजनाएं चल रही हैं.

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के एम्स के बाद में अब कुमाऊँ में भी एम्स का निर्माण किया जाएगा. उत्तराखंड में पहले भी सरकार अच्छी तरह काम कर रही थी और हमारी सरकार भी बेहतर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- आगरा किला समेत देशभर के स्मारकों में फ्री रहेगी एंट्री तो इस वजह से ताज का दीदार नहीं कर सकेंगे पर्यटक

आम आदमी पार्टी को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले साढे 4 साल में उत्तराखंड में केवल एक ही पार्टी और सरकार काम करती नजर आई है, वो है भारतीय जनता पार्टी. चुनाव के वक्त सभी राजनीतिक पार्टियां सियासत कर रही हैं. चुनाव के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं होगा, जिससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बीजेपी मुख्यालय पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके बड़े भाई हैं और यही रिश्ता उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच भी है. सिंचाई विभाग की 5,700 हेक्टेयर भूमि और 1,700 मकान का विभाजन दोनों राज्यों के बीच होगा.

जानकारी देते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उन्होंने कहा कि सारे विवाद समाप्त हो गए हैं. आवास विभाग की संपत्ति और धनराशि 50-50 फीसदी बांट दी जाएगी. वन विभाग के 90 करोड़ का भुगतान यूपी करेगा. दोनों प्रदेशों के बीच हाईकोर्ट में जो केस चल रहे हैं, वो वापस लिए जाएंगे. हरिद्वार का अलकनन्दा होटल यूपी उत्तराखंड को देगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरिद्वार आएंगे.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारा सारा ध्यान विकास की ओर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में केदारनाथ धाम पहुंचे थे. उनका भी पूरा ध्यान उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों को बेहतर बनाने पर है. केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री में कई विकास योजनाएं चल रही हैं.

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के एम्स के बाद में अब कुमाऊँ में भी एम्स का निर्माण किया जाएगा. उत्तराखंड में पहले भी सरकार अच्छी तरह काम कर रही थी और हमारी सरकार भी बेहतर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- आगरा किला समेत देशभर के स्मारकों में फ्री रहेगी एंट्री तो इस वजह से ताज का दीदार नहीं कर सकेंगे पर्यटक

आम आदमी पार्टी को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले साढे 4 साल में उत्तराखंड में केवल एक ही पार्टी और सरकार काम करती नजर आई है, वो है भारतीय जनता पार्टी. चुनाव के वक्त सभी राजनीतिक पार्टियां सियासत कर रही हैं. चुनाव के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं होगा, जिससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.