लखनऊ: मशहूर दवा कंपनी अरेस्टो फार्मास्यूटिकल कंपनी लिमिटेड (Aresto Pharmaceutical Company Limited) से 35 लाख रुपये गबन (Embezzlement) करने वाले मैनेजर को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के पास से पुलिस को गबन के 35 लाख रुपये बरामद हुए हैं. अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
कृष्णानगर पुलिस के अनुसार, अरेस्टो फार्मास्यूटिकल कंपनी लिमिटेड (Aresto Pharmaceutical Company Limited) के मालिक महाराष्ट्र निवासी रंजीत शर्मा ने कंपनी के चार कर्मचारियों ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा, उमा देवी, कंचना राय के खिलाफ कंपनी का पैसा गबन करने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रंजीत शर्मा के मुताबिक, उनके पिता स्वर्गीय डॉ. महेंद्र की अरेस्टो फार्मास्यूटिकल लिमिटेड नाम की दवा कंपनी है.
कंपनी संपूर्ण उत्तर प्रदेश और बाहर के कई देशों में भी कार्य करती है. लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक ब्रांच ऑफिस है. इसमें जितेंद्र कुमार साह ब्रांच मैनेजर है. रंजीत शर्मा ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र कुमार साह ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा के कहने पर पैसे का गबन करके आपस में बंटवारा कर लिया. पुलिस को काफी दिनों से आरोपियों की तलाश थी. सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार साह (Jitendra Kumar Sah) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया. जितेंद्र कुमार साह के पास से पुलिस ने 35 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
कृष्णानगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक की तहरीर पर ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार साह को 35 लाख रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार साह को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ जेल से अयोध्या ले जाया जाएगा PFI सदस्य जैद, NIA कोर्ट ने दी पुलिस रिमांड