गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान वह कोरोना की बढ़ती महामारी और उससे निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम का यह प्रोटोकॉल आनन-फानन में गोरखपुर पहुंचा है. सूचना विभाग के अनुसार, सीएम अयोध्या के अपने कार्यक्रमों, बैठकों के बाद सीधे गोरखपुर पहुंचे हैं.
सीएम के प्रोटोकॉल के अनुसार, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सर्किट हाउस में गोरखपुर बस्ती मंडल के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, उपनिदेशक स्वास्थ्य तथा बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ बैठक करेंगे. बैठक में हाल में गोरखपुर में आए कोरोना संक्रमण के मामलों, रोकथाम के उपायों और इलाज की स्थिति की समीक्षा होगी.
दरअसल, गोरखपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रतिदिन 2 से 4 मौतें हो रही हैं. वहीं कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों की संख्या भी कम पड़ रही है. इसके मद्देनजर यह बैठक खास मानी जा रही है.
हालांकि इस बीच सीएम की पहल पर ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की गई है. फिर भी जिस रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसे नियंत्रित करने, मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए स्वास्थ्य और जिला प्रशासन को ही मेहनत करनी है. डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी कैसे एक्टिव हों. यह गंभीर विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: जन्मदिन पर याद किए गए शहीद चंद्रशेखर आजाद