ETV Bharat / city

AMU में देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर संत समाज आक्रोशित, जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी की मांग - एएमयू प्रोफेसर जितेंद्र कुमार का बयान

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने की मांग हो रही है. दरअसल, ये मामला हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है. हरिद्वार के संत समाज भी टिप्पणी को लेकर बेहद आक्रोशित है.

AMU में देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी
AMU में देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 11:00 PM IST

हरिद्वार/अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नया विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर है. जहां मामले को लेकर लोग एएमयू और प्रोफेसर की निंदा कर रहे हैं तो वहीं हरिद्वार के संत समाज में भी भारी आक्रोश है. साधु संतों ने हिंदू धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की है.

AMU में देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर संत समाज आक्रोशित

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी और शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोष जताया है. अखाड़ा अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि लगातार असामाजिक तथ्यों द्वारा हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. अब वह समय आ गया है, जब हिंदू लोगों को एक होना होगा. क्योंकि, आए दिन कोई न कोई हमारे हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी करता है. जिसका अब जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ेंः धर्मांतरण के आरोपी व केंद्र सरकार के कर्मचारी की जमानत याचिका खारिज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने योगी सरकार से जल्द से जल्द जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने साफतौर पर कहा कि अब हर कोई आए दिन हिंदू धर्म पर उंगली उठाता दिख रहा है, जो बिल्कुल गलत है. जिस तरह से हिंदू देवी देवताओं का अपमान जितेंद्र कुमार ने किया है, उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि एएमयू प्रशासन प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हरिद्वार/अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नया विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर है. जहां मामले को लेकर लोग एएमयू और प्रोफेसर की निंदा कर रहे हैं तो वहीं हरिद्वार के संत समाज में भी भारी आक्रोश है. साधु संतों ने हिंदू धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की है.

AMU में देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर संत समाज आक्रोशित

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी और शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोष जताया है. अखाड़ा अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि लगातार असामाजिक तथ्यों द्वारा हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. अब वह समय आ गया है, जब हिंदू लोगों को एक होना होगा. क्योंकि, आए दिन कोई न कोई हमारे हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी करता है. जिसका अब जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ेंः धर्मांतरण के आरोपी व केंद्र सरकार के कर्मचारी की जमानत याचिका खारिज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने योगी सरकार से जल्द से जल्द जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने साफतौर पर कहा कि अब हर कोई आए दिन हिंदू धर्म पर उंगली उठाता दिख रहा है, जो बिल्कुल गलत है. जिस तरह से हिंदू देवी देवताओं का अपमान जितेंद्र कुमार ने किया है, उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि एएमयू प्रशासन प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.