सोनभद्रः जनपद में शुरू हुई महिला सशक्तिकरण योजना के तहत चयनित महिलाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. जनपद में कुल 1,000 महिला वालंटियर्स को प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी विकास खंडों से सौ-सौ महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. यह महिलाएं अपने इलाके में जाकर महिलाओं को सरकार की योजनाओं और उनके सुरक्षा संबंधी और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देंगी, जिससे किसी भी तरीके से महिलाओं का शोषण ने हो. उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा सके. जिला अधिकारी एस. राजलिंगम आज महिला सशक्तिकरण के तहत चयनित महिलाओं के प्रशिक्षण के दौरान उनको अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया.
जिला अधिकारी एस. राजलिंगम ने महिला वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है. इससे सरकार की महिलापरक जितनी भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उसका महिलाओं को लाभ मिलेगा. यह सभी महिला वॉलंटियर्स सरकार और समाज के बीच कड़ी का काम करेंगी जो सरकार की योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर क्रियान्वित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी महिला वालंटियर्स को जो प्रशिक्षण के रूप में बताया जाएगा, उसे धरातल पर मूर्त रूप देंगी. इसमें घरेलू हिंसा अधिनियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप वन सेंटर, महिला हेल्पलाइन, निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन, शादी अनुदान, दहेज हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अनुदान, लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह अधिनियम के संबंध में स्थानीय स्तर पर लोगों को बताएंगी और उन्हें जागरूक करेंगी.