ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: पैसे के लेनदेन को लेकर चली गोली, 2 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गिरवी बाइक को छुड़ाने पर पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसमें गोली चल गई है. मारपीट में दोनों पक्षों से 2 लोग घायल हुए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

dispute in sonbhadra
crime news
author img

By

Published : May 28, 2020, 9:41 AM IST

सोनभद्र: जिले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें लाठी-डंडे और गोली भी चल गई. दरअसल विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के यहां अपनी गाड़ी गिरवी रखी थी, जिसमें एक पक्ष का कहना है कि वह गाड़ी का पैसा देकर अपनी गाड़ी ले ली है. दूसरे पक्ष का कहना है कि कुछ पैसे अभी देने बाकी हैं. बाकी का पैसा मांगने पर घर पर आकर गोली चलाई और मारपीट की गई.

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि थाना घोरावल के महाव गांव से 5:00 बजे सूचना प्राप्त हुई थी. वहां के रहने वाले दो पक्षों में आमने-सामने आकर मारपीट की है. पुलिस पहुंची तो पता चला कि दिलीप ने अपनी टू व्हीलर राजेश के यहां 6 महीने पहले 15000 में गिरवी रखी थी. दिलीप का कहना है कि वह पैसे वापस कर अपनी मोटरसाइकिल वापस लेना चाहता था. राजेश का कहना है कुछ पैसा बकाया है. इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के लोगों में आपस में मारपीट हुई.

फायरिंग के संबंध में हो रही जांच
वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि फायरिंग हुई है. इस संबंध में पुलिस जानकारी कर रही है. दोनों पक्षों से घायल एक-एक व्यक्ति का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. दोनों लोग खतरे से बाहर हैं. क्षेत्राधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. शीघ्र ही मामले की जानकारी कर दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी.

सोनभद्र: जिले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें लाठी-डंडे और गोली भी चल गई. दरअसल विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के यहां अपनी गाड़ी गिरवी रखी थी, जिसमें एक पक्ष का कहना है कि वह गाड़ी का पैसा देकर अपनी गाड़ी ले ली है. दूसरे पक्ष का कहना है कि कुछ पैसे अभी देने बाकी हैं. बाकी का पैसा मांगने पर घर पर आकर गोली चलाई और मारपीट की गई.

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि थाना घोरावल के महाव गांव से 5:00 बजे सूचना प्राप्त हुई थी. वहां के रहने वाले दो पक्षों में आमने-सामने आकर मारपीट की है. पुलिस पहुंची तो पता चला कि दिलीप ने अपनी टू व्हीलर राजेश के यहां 6 महीने पहले 15000 में गिरवी रखी थी. दिलीप का कहना है कि वह पैसे वापस कर अपनी मोटरसाइकिल वापस लेना चाहता था. राजेश का कहना है कुछ पैसा बकाया है. इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के लोगों में आपस में मारपीट हुई.

फायरिंग के संबंध में हो रही जांच
वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि फायरिंग हुई है. इस संबंध में पुलिस जानकारी कर रही है. दोनों पक्षों से घायल एक-एक व्यक्ति का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. दोनों लोग खतरे से बाहर हैं. क्षेत्राधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. शीघ्र ही मामले की जानकारी कर दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.