उन्नाव: जिले के शुक्लागंज स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शहर के लोगों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है. जहां क्रॉसिंग बंद होने के दौरान भी लोगों का आना जाना इस कदर जारी रहता है. जैसे मानो उन्हें मौत का खौफ ही न हो. कब कौन सी ट्रेन आकर उन्हें अपनी चपेट में ले ले. यहां से निकलने वाले लोगों को ये बात बिल्कुल भी समझ नहीं आ रही है.
वैसे तो भारतीय रेलवे अपने सभी ट्रैक को क्रॉसिंग मुक्त करने में लगा है. जिसके लिए रेलवे विभाग सभी ट्रैक पर ओवरब्रिज भी बना रहा है. बावजुद लोगों की जल्दबाजी कहीं न कहीं उन्हें खुद अपनी जान की दुश्मन बना रही हैं. ऐसे ही हालात जिले के शुक्लागंज स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर भी देखने को मिल रही है. जहां लोग क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद बेखौफ होकर ट्रैक पर कर रहे हैं.
हैरानी की बात ये है कि इस ओर न तो जिला प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है. और न ही रेलवे विभाग की तरफ से यहां कोई सुरक्षाकर्मी लगाया गया है. ऐसे में लोगों की ये जल्दबाजी कहीं न कहीं किसी बड़े रेल दुर्घटना को भी दावत दे रही है.