शाहजहांपुर: जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. यहां पुलिस ने 1 किलो 500 अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दो अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: गेहूं तौल न होने से नाराज किसानों ने जलाई गेहूं की सांकेतिक होली
मुखबिर ने दी सूचना
थाना तिलहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर इलाके में अफीम की बिक्री के लिए आए हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके शैलेन्द्र और पंंचराम को सरियू पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो पैकेट में 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. बरामद की गई अफीम की कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अफीम तस्कर आसपास के जिलों में अफीम की सप्लाई का काम करते थे. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है, कि पकड़े गए अफीम तस्करों के तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं.
किसानों से खरीदी जाती थी अफीम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ करने पर पता चला है कि यह लोग अफीम की खेती करने वाले किसानों से बची हुई अफीम खरीदकर पीलीभीत, बरेली में सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस अभियुक्तों के तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है. जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.