बरेली: भाजपा के केंद्रीय मंत्री और बरेली लोकसभा प्रत्याशी संतोष गंगवार एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ने के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी और बरेली की जनता का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझ पर एक बार फिर विश्वास किया, इसके लिए मैं उनका सदैव आभारी रहूंगा.
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि वह मंगलवार को अपना बरेली लोकसभा के लिए पर्चा दाखिल करेंगे. उन्होंने पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि जहां कहीं भी हम जा रहे हैं, लोग मोदी जी में विश्वास रख रहे हैं. मोदी जी ने जो कुछ किया है लोगों की आशाओं के अनुरूप किया है और सही काम किया है.
उन्होंने आगे कहा हमने काम किया है और भविष्य में क्या योजनाएं हैं. इसकी जानकारी लोगों में जाकर दे रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश से सभी जिला केंद्रों पर बॉक्स रखें गए थे, ताकि देशवासी अपने सुझाव दें कि वे सरकार से क्या उपेक्षा रखते हैं और हम क्या काम करें.