एटा: आरोप के मुताबिक जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दहेज के लोभी ससुराल वालों ने मिलकर बहू और उसके पिता की रॉड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल की गयी रस्सी और रॉड भी बरामद किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित के किला रोड का है.
- इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई.
- आरोप के मुताबिक दहेज लोभी ससुरालीजनों ने बहू और उसके पिता को बांधकर तब तक लोहे की रॉड से मारा जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई.
- शादी के बाद से ही दहेज की खातिर ससुरालीजन बहू सावित्री को प्रताड़ित किया करते थे और दहेज को लेकर पति का पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था.
- आये दिन बेटी के साथ दहेज की खातिर मारपीट और प्रताड़ना दिये जाने के चलते उसका वृद्ध पिता रक्षपाल भी अपनी बेटी के साथ ही रह रहा था.
- शुक्रवार रात दहेज को लेकर बहू और ससुर के साथ ससुरालीजनों का विवाद हुआ.
- वारदात की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई और हत्या के आरोपी पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
- वहीं जब ईटीवी भारत संवाददाता ने मृतक बहू के ससुर से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह लोग हमारे मकान पर कब्जा करने की नीयत से ताला तोड़कर घर में घुस गए इसलिए यह सब किया है.
'अलीगंज थाने का प्रकरण है. सूचना मिली थी कि पुरूष और उनकी पुत्री की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ कि तो पता चला ससुरालीजनों से महिला का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर ससुरालीजनों ने महिला सहित उनके पिता की भी रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. ससुरालीजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'
-संजय कुमार, एएसपी