वाराणसी: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले गुरूवार को काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बसपा अध्यक्ष मायावती पर तीखे प्रहार किये. उन्होंने बसपा सुप्रीमो को शादी कर घर बसाने की नसीहत दे डाली.
क्या बोले रामदास अठावले
- बसपा नहीं है डॉ. भीमराव आंबेडकर की असली पार्टी
- भाजपा पर मनुवादी पार्टी के आरोप गलत, सबका साथ-सबका विकास करने वाला दल है भाजपा
- हार से बौखला गई हैं बसपा अध्यक्ष मायावती इसीलिए पीएम मोदी पर कर रही हमला.
- मायावती को पीएम की पत्नी की चिंता छोड़कर खुद शादी करने के बारे में सोचना चाहिए.
- ममता बनर्जी गुंडागर्दी कर रही हैं. वह पीएम को गुंडा कह रही हैं जबकि वह खुद महागुंडा हैं.
- एनडीए सरकार बनने के बाद बंगाल में ममता सरकार को बर्खास्त किया जाए.