ETV Bharat / briefs

बुंदेलखंड में पानी का संकट, लोग सड़कों पर कर रहे प्रदर्शन - पानी के प्रदर्शन

सालों से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड में गर्मी आते ही हालात खराब हो गए है. लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. इंसानों के साथ-साथ मवेशी भी पानी न मिलने के कारण आए दिन दम तोड़ रहे हैं.

बुंदेलखंड में पानी का संकट.
author img

By

Published : May 11, 2019, 3:30 PM IST

बांदा: बुंदेलखंड में गर्मी पानी का जबरदस्त संकट लेकर आयी है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है. सबसे बदतर हाल चित्रकूटधाम मंडल के मुख्यालय बांदा के हैं. जहां पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग अब सड़कों में लेटकर प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. यहां पर वीआईपी इलाकों समेत पूरा शहर पानी की किल्लत से त्राहि-त्राहि कर रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट से इंसान के साथ ही पशुओं के भी जान के लाले पड़ रहे हैं.

हालात इतने भयावह हैं कि पानी के कारण में बच्चों ने स्कूल जाना भी छोड़ रखा है.

  • आज हर जिलेवासी पानी मांग कर रहा है.
  • बलखंडीनाका में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी सड़कों पर लेटकर पानी के लिए प्रदर्शन किया.
  • लोगों के मुताबिक पिछले एक महीने से वह भारी जल का संकट झेल रहे हैं.
  • प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
  • वहीं मौके पर पहुंचे एडीएम ने किसी तरह लोगो को समझाबुझाकर और आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया.
    बुंदेलखंड में पानी का संकट.

एक अनार सौ बीमार की हालत:

  • इस बवाल के बाद जब संवाददाता ने बांदा की सड़कों का जायजा लिया तो कई जगह सड़कों पर पानी के टैंकर खड़े मिले. लेकिन यहां हालत अनार सौ बीमार वाली थी.
  • बलखंडीनाका मोहल्ले में जिस जगह पर प्रदर्शन हुआ था. वहां प्रशासन ने एक टैंकर पानी देकर रस्मअदायगी सी कर दी और लोग एक टैंकर पानी में एक-एक बूंद पानी के लिए जूझते नजर आये.
  • कैलाशपुरी लोधा कुआं रोड में भी हमें यही नजारा देखने को मिला. यहां मासूम बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ पानी लेने के लिए जूझते मिले.

मामले में एडीएम संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पानी की समस्या के निराकरण की कोशिश की जा रही है और तब तक के लिए टैंकरों से पानी की सप्लाई की गयी है.

बांदा: बुंदेलखंड में गर्मी पानी का जबरदस्त संकट लेकर आयी है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे जलसंकट भी बढ़ता जा रहा है. सबसे बदतर हाल चित्रकूटधाम मंडल के मुख्यालय बांदा के हैं. जहां पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग अब सड़कों में लेटकर प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. यहां पर वीआईपी इलाकों समेत पूरा शहर पानी की किल्लत से त्राहि-त्राहि कर रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट से इंसान के साथ ही पशुओं के भी जान के लाले पड़ रहे हैं.

हालात इतने भयावह हैं कि पानी के कारण में बच्चों ने स्कूल जाना भी छोड़ रखा है.

  • आज हर जिलेवासी पानी मांग कर रहा है.
  • बलखंडीनाका में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी सड़कों पर लेटकर पानी के लिए प्रदर्शन किया.
  • लोगों के मुताबिक पिछले एक महीने से वह भारी जल का संकट झेल रहे हैं.
  • प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
  • वहीं मौके पर पहुंचे एडीएम ने किसी तरह लोगो को समझाबुझाकर और आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया.
    बुंदेलखंड में पानी का संकट.

एक अनार सौ बीमार की हालत:

  • इस बवाल के बाद जब संवाददाता ने बांदा की सड़कों का जायजा लिया तो कई जगह सड़कों पर पानी के टैंकर खड़े मिले. लेकिन यहां हालत अनार सौ बीमार वाली थी.
  • बलखंडीनाका मोहल्ले में जिस जगह पर प्रदर्शन हुआ था. वहां प्रशासन ने एक टैंकर पानी देकर रस्मअदायगी सी कर दी और लोग एक टैंकर पानी में एक-एक बूंद पानी के लिए जूझते नजर आये.
  • कैलाशपुरी लोधा कुआं रोड में भी हमें यही नजारा देखने को मिला. यहां मासूम बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ पानी लेने के लिए जूझते मिले.

मामले में एडीएम संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पानी की समस्या के निराकरण की कोशिश की जा रही है और तब तक के लिए टैंकरों से पानी की सप्लाई की गयी है.

Intro:Slug- बुंदेलखंड में शुरू हुआ पानी का संकट, प्यास से तड़पने को लोग मजबूर 
Place- BANDA  
Report-ANAND TIWARI 
Date-11-05-2019
एंकर- बुंदेलखंड में गर्मी की शुरुआत पानी का जबरदस्त संकट लेकर आयी है। जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे ही जलसंकट भी अपने शबाब पर पहुँचता जा रहा है। सबसे बदतर हाल चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय बाँदा के हैं जहाँ पानी की एक एक बूँद के लिए लोग अब सड़को में लेटकर प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। यहाँ पर वीआईपी इलाकों समेत पूरा शहर पानी की किल्लत से त्राहि-त्राहि कर रहा है तो वहीँ ग्रामीण क्षेत्रो में जलसंकट से इंसान के साथ ही पशुओं के भी जान के लाले पड़ रहे हैं। हालात इतने भयावह हैं कि पानी की तलाश में बच्चो ने स्कूल जाना भी छोड़ रखा है। 



Body:वीओ-1- "प्यास के मारे तड़प रहे हैं, पानी दो पानी दो" जी हाँ, ये वो फ़रियाद है जो आज हर बाँदावासी की आवाज़ बनी हुयी है। आप जो ये सड़को पर लेटी महिलाये और चिलचिलाती धुप में प्रदर्शन करते लोग देख रहे हैं ये चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय बाँदा के बाशिंदे है।  ये इस गर्मी में सड़क पर उतरकर सिर्फ पानी मांग रहे हैं। जी हाँ, जीवन को बचाने के लिए इन्हे सरकार और नौकरशाहों से पानी की दरकार है। ये बलखंडीनाका क्षेत्र के बाशिंदे हैं जिनके सब्र का बाँध अब टूट चूका है और अब पानी के लिए प्रदर्शन करना इनकी मजबूरी भी है और मुकद्दर भी। शहर में पिछले एक माह से पानी की सप्लाई ही बाधित है और शहरवासी एक एक बूँद पानी के लिए जंग लड़ रहे हैं। आज भी सैकड़ो महिलाये,बच्चे और पुरुष सड़को पर उतर पड़े और जमकर हंगामा काटा। मौके पर पुलिस के साथ ही एडीएम पहुंचे और किसी तरह लोगो को समझाबुझाकर और आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया। 



Conclusion:वीओ-2- इस बवाल के बाद जब हमने बाँदा की सड़को का जायज़ा लिया तो कई जगह सड़को पर पानी के टैंकर खड़े मिले। लेकिन एक अनार सौ बीमार वाले हालात सामने आये। बलखंडीनाका मोहल्ले में जिस जगह पर प्रदर्शन हुआ था और पानी देने के नाम पर प्रशासन ने लोगो का गुस्सा तो शांत कर दिया लेकिन वहां सिर्फ एक टैंकर ही पानी देकर जिला प्रशसन ने रस्मअदायगी कर दी और लोग एक टैंकर पानी में एक एक बूँद पानी के लिए जूझते नज़र आये।

वीओ-3- बलखंडीनाका से कुछ दूर कैलाशपुरी लोधा कुआँ रोड पर भी हमें यही नज़ारा देखने को मिला। यहाँ भी सरकारी दावे और वादों की धज्जियाँ उड़ती नज़र आयी। यहाँ भी आप देखिये किस तरह मासूम बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ पानी लेने के लिए जूझते मिले। यहाँ भी सिर्फ एक टैंकर जिला प्रशासन ने मुहैया कराया है और मोहल्ले के सैकड़ो परिवार पानी की  जद्दोजहद में जूझते मिले। 

वीओ-4- वहीँ जब इस मामले में एडीएम संतोष कुमार सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने भी वही रटारटाया जवाब दिया कि पानी की समस्या के निराकरण की कोशिश की जा रही है और तब तक के लिए टैंकरों से पानी की सप्लाई की गयी है। 

बाईट- हुसैन- पानी के टैंकर में युवक
बाईट- कौशिल्या- स्थानीय
बाईट- सुमन- स्थानीय
बाईट- संतोष कुमार सिंह,एडीएम

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.