हाथरस: सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत परिवहन विभाग के बैनर तले सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में स्कूटी सवार महिलाओं व छात्राओं ने हिस्सा लिया. परिवहन विभाग की इस रैली में एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए. सड़क सुरक्षा रैली में साथ चल रहे यमराज के किरदार वाले व्यक्ति ने सड़क पर बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के चल रहे लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया.
इस रैली में आकर्षण का केंद्र बना परिवहन विभाग का यमराज रूपी युवक को जो लोगों से सड़क पर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलने का अनुरोध कर रहा था. वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ईंधन को बचाने को लेकर जरूरी टिप्स लोगों को बताईं.
सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर परिवहन विभाग रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इन रैलियों में स्कूली छात्र-छात्राएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. स्कूली छात्र भी सड़क-सुरक्षा के नियमों का पालन करने में और प्रचार प्रसार करने में सहयोग कर रहें हैं. इसी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाए तो सड़क हादसों में बड़े स्तर पर कमी आ सकती है.