लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित गिंदन खेड़ा गांव में 2 दिन पूर्व घर के बाहर सो रहे युवक पर जानलेवा हमला हुआ था. हमला करने के बाद अपराधी फरार हो गया था. फरार चल रहे अपराधी को सरोजिनी नगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है.
लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में बीते 28 मई की सुबह 5 बजे सत्येंद्र यादव नाम का एक युवक रक्त रंजित अवस्था में पड़ा मिला था. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घरवालों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके लड़के से किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी. आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने पर भी घटना का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. सरोजिनी नगर पुलिस इस घटना में शामिल अभियुक्त को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया यह केस बहुत उलझा हुआ था. सरोजिनी नगर थाने के इंस्पेक्टर आनंद शाही व चौकी इंचार्ज दिनेश बहादुर सिंह ने कड़ी मेहनत करके इस ब्लाइंड केस को सुलझाया है. अभियुक्त संदीप कुमार उन्नाव जिले का निवासी है और सत्येंद्र यादव के यहां किराए पर रहता था. सत्येंद्र यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद संदीप ने इस घटना को अंजाम दिया था.