मेरठ: जनपद में मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. दरअसल, मेरठ में प्रथम चरण में ही चुनाव होने हैं. यानि 11 अप्रैल को मतदाता वोट डालेंगे. वहीं नामांकन प्रक्रिया में अगर कोई प्रत्याशी नारेबाजी जुलूस की शक्ल में नामांकन करने आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई हैं.
लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने जा रहे हैं. इसके तहत प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रथम चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना सोमवार से जारी कर दी गई थी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही सहारनपुर, कैराना मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत का आशीर्वाद और गौतमबुध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 25 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को की जाएगी और 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील किया गया है. भारी पुलिस फोर्स कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात है. किसी को भी बिना इजाजत के कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने नहीं दिया जा रहा. इसी क्रम में पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगा दी गई है.