मऊ : जनपद में हत्या का मामला सामने आया है. यहां कोपागंज थाना क्षेत्र के सारा गांव में पूर्व प्रधान अजय राय को अज्ञात बदमाशों ने उनके ही ट्यूवबेल पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
मामला कोपागंज थाना का है. यहां पूर्व प्रधान अजय राय जब ट्यूवबेल से घर नहीं लौटे तो परिजनों ने ट्यूवबेल पर जाकर देखा, तो वहां पर उनका खून से लथपथ शव बरामद हुआ, जिसके बाद तत्काल ही घटनास्थल पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साथी हत्यारों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पिछले 10 वर्ष पूर्व अजय राय ग्राम के प्रधान थे. रोजाना वो खेतों की देखभाल करने के लिए ट्यूवबेल पर जाते थे. उनके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटना का कारण पता लगाने में जुट गई है.