प्रयागराज: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. देश के सभी राष्ट्रीय और स्थानीय राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. हर राजनीतिक पार्टी सोशल मीडिया से लेकर लोगों तक सवांद कर रही है. प्रयागराज जनपद में एक ऐसा मंदिर है, जहां देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने माथा टेका था. जिसके बाद फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी. यही नहीं मां कल्याणी देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए कई दिग्गज नेता माथा टेक कर चुनाव में फतेह हासिल करते हैं.
51 शक्तिपीठ में एक मां कल्याणी देवी का मंदिर है. इस मंदिर का जिक्र इतिहास के पुराणों में किया गया है. आज भी देश के अलग-अलग कोने से श्रद्धालु आते हैं और माता का दर्शन करते हैं. मंदिर के अध्यक्ष सुशील पाठक बताते हैं कि चुनावी समय में आज भी यहां चुनाव लड़ने से पहले नेता आकर माता का आशीर्वाद लेकर राजनीतिक दंगल में कदम रखकर फतेह करते हैं.
मंदिर में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ. कारण सिंह, विजय बहादुर, हेमवती नंदन बहुगुणा, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, केशरी नाथ त्रिपाठी, कुवंर रेवती रमण सिंह, कमला पति त्रिपाठी आदि कई बड़े दिग्गज नेता माथा टेक चुके हैं. आज भी मां कल्याणी माता के दर्शन के लिए राज नेता आते हैं.
महंत सुशील पाठक बताते हैं कि हर साल कार्तिक माह में मंदिर में तीन दिन तक मेला लगता है. मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर माता के दर्शन कर मनोकामना मागंते हैं. साथ ही साथ हर नवरात्रि के पर्व के पावन अवसर में मंदिर सजाया जाता है. नवरात्रि के पूरे नव दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.