ETV Bharat / briefs

सरकारों की उपेक्षा की झेल रही कांशीराम कॉलोनी - काशीराम कॉलोनी

सरकार बदलने पर सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है तो वह है सरकारी योजनाओं और क्रियान्वयन पर. सरकार जाते ही अगली सरकार पिछली सरकारों के कामों और योजनाओं को ठेंगा दिखा देती है. इसकी एक बानगी काशीराम कॉलोनी में देखने को मिल रही है.

etv bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 11:43 PM IST

कानपुर देहात : बसपा सरकार में बनी कांशीराम कॉलोनी आज बदहाली के कगार पर है. न तो यहां स्वच्छता है और न ही कोई सुविधा. कभी हाइटेक कॉलोनियों में गिनी जाने वाली काशीराम कॉलोनी में लोगों किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.


मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर बनी कांशीराम कॉलोनी में बसपा सरकार का नाम जुड़ा होने के चलते बदहाल हालत में है. यहां पर लोगों अब किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और न ही लोगों किसी तरह की सुविधा पा रहे हैं.

कॉलोनी की हालत के बारे में बताते यहां के निवासी.


लोगों का कहना है कि जब यह कॉलोनी उन्हें मिली थी तब यहां पर सारी हाईटेक सुविधाएं हुआ करती थी. अस्पताल भी था डॉक्टर भी थे. पुलिस चौकी भी थी, लेकिन समय के साथ अस्पताल तो गायब ही हो गया और पुलिस चौकी तो बची है, लेकिन पुलिस नहीं है. लोगों ने चौकी को पीकदान में बदल दिया. वहीं पूरे मामले में अकबरपुर एसडीएम का साफ तौर से कहना है कि जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहात : बसपा सरकार में बनी कांशीराम कॉलोनी आज बदहाली के कगार पर है. न तो यहां स्वच्छता है और न ही कोई सुविधा. कभी हाइटेक कॉलोनियों में गिनी जाने वाली काशीराम कॉलोनी में लोगों किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.


मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर बनी कांशीराम कॉलोनी में बसपा सरकार का नाम जुड़ा होने के चलते बदहाल हालत में है. यहां पर लोगों अब किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और न ही लोगों किसी तरह की सुविधा पा रहे हैं.

कॉलोनी की हालत के बारे में बताते यहां के निवासी.


लोगों का कहना है कि जब यह कॉलोनी उन्हें मिली थी तब यहां पर सारी हाईटेक सुविधाएं हुआ करती थी. अस्पताल भी था डॉक्टर भी थे. पुलिस चौकी भी थी, लेकिन समय के साथ अस्पताल तो गायब ही हो गया और पुलिस चौकी तो बची है, लेकिन पुलिस नहीं है. लोगों ने चौकी को पीकदान में बदल दिया. वहीं पूरे मामले में अकबरपुर एसडीएम का साफ तौर से कहना है कि जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:नोट इस खबर पर ऑफिसियलिय वाईट करके भेजी जा चुकी है।


Date- 4-4-2019

Center- Akbarpur kanpur dehat

Reporter- Himanshu sharma

नॉट- ETV bharat एब से व L U - smart से KND kashi ram नाम की 5 फाइले भेजी जा चुकी है।

एंकर- बसपा सरकार में बनी कानपुर देहात में काशी राम योजना के तहत कॉलोनी आज बदहाली के कगार पर है न तो यहां स्वच्छता की बयार है नही कोई सुविधा अगर बात करे तो एक समय मे यहा पर फूल हाइटेक सुविधा हुआ करती थी और जिले का प्रशासन भी खास तौर पर ध्यान दिया करते थे अगर काशीराम योजना के तहत यहा के लोगो को लेकर जो सुविधाएं दी गई थी जैसे अस्पताल जो आज खुद लापता हो गया और वाद विवाद होने पर 24 घण्टे पुलिसिंग सेवा लोगो के लिए दी गई थी लेकिन आज यहां पर बनी पुलिस चौकी भी महेज लिखे शब्दो मे ही रह गई है और उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में काशीराम कॉलोनी में बनी ये पुलिस चौकी आज पीकदान में तब्दील हो चुकी है.....तो देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट E tv भारत पर काशीराम कॉलोनी के सूरते हाल.....

KND kashi ram 02 w t himanshu sharma


Body:वी0ओ0- ये तस्बीरे है कानपुर देहात के काशीराम कॉलोनी की ये नजारा है इस कॉलोनी में बनी हाईटेक पुलिस चौकी का जो यहा के लोगो की सहायता के लिए बनाई गई थी लेकिन बसपा सरकार का नाम जुड़ा होने के चलते न तो यहा पर अब किसी योजना का लाभ उठा पा रहे है यहा के लोग न ही अस्पताल रहा न ही डॉक्टर अगर उत्तर प्रदेश की इस हाईटेक पुलिस चौकी की बात करे तो टूटे दरवाजे बदहाल खस्ता हाल जब हमारी टीम etv भारत ने यहा का जायजा लिया तो तस्बीरे कुछ ऐसी थी जिसे दिखकर आप भी मौजूदा सरकार पर सवालिया निशान खड़े करेगे.....


Conclusion:वी0ओ0- वही काशीराम कॉलोनी में रहने वाले लोगो की मानतो जब कॉलोनी बनी थी और यहा के लोगो को मिली थी तब यहा पर सारी हाईटेक सुविधाएं हुआ करती थी अस्पताल भी था डॉक्टर भी थे चौकी भी थी और पुलिस भी लेकिन समय के साथ अस्पताल तो गयाब ही हो गया लेकिन पुलिस चौकी तो बची है लेकिन यहा पर पुलिस नही है और पुलिस चौकी का वो हाल है जिसे बया कर पाना हमारे लिए अशोभनीय होगा क्योंकि न्याय के इस मन्दिर को आज पीकदान में बदल चुका है और मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर बनी ये काशीराम कालोनी में आज तक स्वच्छता की गंगा तो दूर बयार तक नही आई जबकि जिला कानपुर देहात ODF हो चुका है। वही पूरे मामले में अकबरपुर sdm का साफ तौर से कहना है कि जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।

वाईट - आनंद कुमार ( SDM अकबरपुर)

वाईट-मनोज कुमार( काशीराम कॉलोनी में रहने वाले लोग)

वाईट- शकीना( काशीराम कॉलोनी में रहने वाले लोग)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.