कन्नौज : जिले में अब लावारिस लाशों को फेंका नहीं जाएगा. इनका भी अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके लिए कन्नौज की कान्यकुब्ज सेवा समिति ने अपने साथ सामाजिक लोगों को जोड़कर अंतिम संस्कार समिति का गठन किया है. अब तक जिन मृतक शव को गरीबी के कारण या लावारिस होने की वजह से फेंक दिया जाता था, ऐसी लाशों का अंतिम संस्कार के लिए इस सेवा समिति के लोग काम करेंगे और इस तरह शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कान्यकुब्ज सेवा समिति कन्नौज के तत्वधान में अब एक नए पुनीत कार्य की शुरुआत की जा रही है, जिसके अंतर्गत लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके अलावा किसी गरीब परिवार में यदि किसी की मौत हुई और उस परिवार के पास अगर अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं है तो इस संस्था की ओर से मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए 5 हजार दिए जाएंगे. इसके लिए संस्था के सदस्यों की एक टीम बनाई गई है. जो नगर भ्रमण करेगी और ऐसे गरीब परिवारों का ध्यान रखेगी.
साथ ही संस्था की आय के लिए सभी सदस्यों से वार्षिक शुल्क दिए जाने की रास्ता भी है ताकि गरीबों की मदद की जा सके. इसके लिए प्रत्येक सदस्य को 10 हजार वार्षिक शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. इस कार्य से सामाजिक कार्यों को बढ़ावा दिया जायेगा और किसी भी शव को फेंके जाने से रोका जाएगा. जिसका संस्था के सदस्यों द्वारा विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाएगा.