सीतापुर: इग्लैंड के मैनचेस्टर में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. इस प्रतिष्ठापूर्ण मैच में टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गयी. यहां के क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत के लिए अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए हवन और पाठ किया.
टीम इंडिया की जीत के लिए सुंदर कांड
- टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों ने प्रार्थना की.
- क्रिकेट प्रेमियों के लिए मैनचेस्टर इन दिनों उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है.
- रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा.
- आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच पर लोगों की निगाहें टिकी है.
- इस मैच का टेलीविजन से लेकर बड़े पर्दे पर देखने के इंतजाम किए गए हैं.
मैच में पाकिस्तान को हराकर भारत जीत का खिताब करे हासिल
सीतापुर में भारत के जीत के लिए लोगों ने पूजा-अर्चना की. मैच में भारत के जीत के लिए जिले में केशव ग्रीन सिटी में स्थित श्री हनुमान मंदिर में सुन्दरकाण्ड पाठ और हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गाया.
इस कार्यक्रम के आयोजक और कार्यक्रम में शामिल हुए देशप्रेमियों ने अपने आराध्य देव से भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम को पराजित कर जीत हासिल करने का गौरव ही कुछ और होता है. प्रभु टीम इंडिया को वह शक्ति प्रदान करें, जिससे वह पाकिस्तान को रनों के जरिए धूल चटाकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल करे.