कानपुर देहात: जिले में एक दर्दनाक हैवानियत की दास्तान सामने आई है. यहां सट्टी थाना इलाके में एक बेटी पर दबंगों का कहर इस कदर बरसा की उस बेटी की दुनिया ही उजड़ गई. दबंगों ने छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया.
सट्टी थाना के पास एक गांव के दबंगों दीपू, लल्ली, किशन, छुन्ना और ज्ञानी ने छात्रा को उसी के गांव से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के वारदात को अजांम दिया. साथ ही छात्रा को बुरी तरह से पीटा. फिलहाल छात्रा चार दिन से जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल छात्रा में सुधार हो रहा है.
वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो छात्रा की हालत में पहले से काफी सुधार हुआ है. छात्रा का इलाज जारी है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 504, 323 और 506 की धारा लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हालांकि कोई भी आला अधिकारी इस मामले में जबाब नहीं देना चाहता है.