ETV Bharat / briefs

कानपुर देहात में छात्रा को अगवा कर दंबगों ने किया दुष्कर्म - यूपी पुलिस

कानपुर में हैवानियत की हद पार करने वाली घटना सामने आई है. यहां दंबगों ने छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया.

दुष्कर्म
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 11:47 PM IST

कानपुर देहात: जिले में एक दर्दनाक हैवानियत की दास्तान सामने आई है. यहां सट्टी थाना इलाके में एक बेटी पर दबंगों का कहर इस कदर बरसा की उस बेटी की दुनिया ही उजड़ गई. दबंगों ने छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया.


सट्टी थाना के पास एक गांव के दबंगों दीपू, लल्ली, किशन, छुन्ना और ज्ञानी ने छात्रा को उसी के गांव से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के वारदात को अजांम दिया. साथ ही छात्रा को बुरी तरह से पीटा. फिलहाल छात्रा चार दिन से जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल छात्रा में सुधार हो रहा है.


वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो छात्रा की हालत में पहले से काफी सुधार हुआ है. छात्रा का इलाज जारी है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 504, 323 और 506 की धारा लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हालांकि कोई भी आला अधिकारी इस मामले में जबाब नहीं देना चाहता है.

कानपुर देहात: जिले में एक दर्दनाक हैवानियत की दास्तान सामने आई है. यहां सट्टी थाना इलाके में एक बेटी पर दबंगों का कहर इस कदर बरसा की उस बेटी की दुनिया ही उजड़ गई. दबंगों ने छात्रा को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया.


सट्टी थाना के पास एक गांव के दबंगों दीपू, लल्ली, किशन, छुन्ना और ज्ञानी ने छात्रा को उसी के गांव से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म के वारदात को अजांम दिया. साथ ही छात्रा को बुरी तरह से पीटा. फिलहाल छात्रा चार दिन से जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल छात्रा में सुधार हो रहा है.


वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो छात्रा की हालत में पहले से काफी सुधार हुआ है. छात्रा का इलाज जारी है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 504, 323 और 506 की धारा लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हालांकि कोई भी आला अधिकारी इस मामले में जबाब नहीं देना चाहता है.

Intro: Excluive Date -2-4-2019 Center- Akbarpur kanpur dehat Reporter - Himanshu sharma नोट- Lu - smart से knd rep नाम की 4 फाइले भेजी जा चुकी है । एंकर- जहाँ पर एक और उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओ की सुरक्षा की बात करती है ....योगी सरकार साफ तौर से भय मुक्त सूबे को बनाने का सपना देख रहे है और अपनी नकारा पुलिस को हाईटेक का नाम दिया है यहाँ सिर्फ एक जुगला ही कहा जा सकता है..... लेकिन हकीकत कुछ और ही बया करती है ....महिलाओं के प्रति कितनी सम्वेदनशील है यू पी सरकार ये तो हम आप को दिखाएंगे अपनी स्पेशल रिपोर्ट etv भारत पर.... कहते एक जमाना था इंसान जंगल से डरता था इंसानो की बस्ती में इंसान जाकर रहता था लेकिन उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था देखते हुए खुद को महिलाएं जंगल मे रहते हुए महशुस कर रही है ....जिसे सुनकर यकीनन आप के रोंगटे खड़े हो जायेगे ...जरा गौर से देखिये मुख्यमंत्री जी सूबे के जनपद कानपुर देहात थाना सट्टी के अंतर्गत केवट्रा गांव में एक बेटी पर दबंगो का कहर इसकदर बरसा की उस बेटी की दुनिया ही उजड़ गई न तो यू पी पुलिस को इस बेटी के जिस्म पर बने जख्म दिखे न ही पीड़ित मा के आशु कुछ दिखा तो यू पी पुलिस का उल्टा इस परिवार पर आशब्दो का कहर तो देखिए हमारी Excluive स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ etv भारत पर....


Body:वी0ओ0- यू तो यू पी में हैवानो ने डेरा डाल दिया है ताजा मामला कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र केवट्रा गांव का है । जहा पर एक दर्दनाक हैवानियत की दास्तां सामने आई है ,जिसे सुनकर यकीनन आपके रोंगटे खङे हो जायेगे गौर से देखिए योगी जी ये खेल है आपकी हाईटेक पुलिस का जो आपको अयाना दिखाते नजर आ रहे है इस आयने में आपकी तस्वीर नही बेवस लड़की के आशु नजर आएंगे आपकी हाईटेक पुलिस की कार्यशैली के साथ साथ दबंग की हैवानियत नजर आएगी जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे रोती बिलखती बेवश बेटी के पास बैठी मा जो अपनी बेटी के साथ हुई घटना को बयां कर रही है और गांव के दबंग दीपू लल्ली किशन छुन्ना ज्ञानी ये वो आरोपी है जो इस माशूम छात्रा को गांव से अगवा कर जंगल मे ले गए और अपनी हैवानियत की दास्तां की कहानी लिख डाली इन आरोपियो का मंसूबा यही नही रुका इस के बाद बेटी के गुप्त अंगों पर जमकर लोहे की सरिया से कहर बरसाया और बुरी तरह पीटा जिसके बाद ये बेटी कानपुर देहात के जिला अस्पताल में चार दिनों से दर्द और तखलिफ में जी रही है और जनपद का कोई भी आला अधिकारी इनकी सुध भी लेने नही पहुचा उल्टा इस वेवस परिवार और पुलिस का किस तरह इस मामले में रुख तो सुनिए बेटी की माँ और पीड़ित छात्रा की जुबानी....... फाईल name - knd rep 02 wt himanshu sharma पीड़ित मा के साथ बात चीत..... वाईट- पीड़ित छात्रा


Conclusion:वी0ओ0- वही डॉक्टर की माने तो पहले से हालत में काफी सुधार हुआ है और ईलाज जारी है..... वही इस पूरे मामले में पुलिस ने 504 323 506 में आरोपियो के खिलाफ हल्की धाराओ में कार्यवाही की है और कोई भी आला अपसर इस मामले में जबाब देहि नही देना चाहता । वाईट-ऑन ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.