मथुरा: दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, पुलिस ने किया खुलासा - surrir thana mathura
जिले में हुए युवक पंकज शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने हत्यारों के पास से एक अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और चाकू भी बरामद किया है.
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर सात मई की रात को युवक पंकज शर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं सुरीर थाना पुलिस ने गोली मारने वाले दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि सात मई की रात को हरनौल गांव निवासी पंकज शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने हत्यारों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की थी.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मृतक पंकज ने विजय और नवीन को काफी पैसे उधार दे रखे थे. जिसे वह इन लोगों से मांगने लगा था, जिसके चलते इन लोगों ने पंकज की हत्या कर दी.
- बुधवार रात सुरीर थाना प्रभारी ने घटना का अनावरण करते हुए दोनों हत्यारों विजय और नवीन को अवैध असलहा और चाकू के थाना इगलास अलीगढ़ से गिरफ्तार किया.
- कड़ी पूछताछ में दोनों हत्यारों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने मृतक पंकज शर्मा को एक्सप्रेस-वे के किनारे फोन करके बुलाया था और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
सात मई की रात को हरनौल निवासी पंकज शर्मा की हत्या गोलीमार कर दी गई थी और शव यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे पड़ा मिला था. जहां सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. वहीं हत्या संपत्ति को लेकर हुई थी और हत्या के आरोपी विजय और नवीन को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में दो, तीन और लोगों के शामिल होने का शक है. जिनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. नवीन और विजय को जेल भेजा जा रहा है. हत्यारों के पास से एक अवैध असलहा, जिंदा कारतूस के साथ ही चाकू बरामद हुआ है.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी ग्रामीण
Body:बीती रात सुरीर थाना प्रभारी ने घटना का अनावरण करते हुए विजय पुत्र नथ्थी लाल निवासी हरनौल थाना सुरीर, नवीन पुत्र स्वर्गीय खूबी राम निवासी गांव कैमावली थाना इगलास अलीगढ़ को मय अवैध असला का चाकू के साथ गिरफ्तार किया. कड़ी पूछताछ में दोनों हत्यारोपीयों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे देवी उर्फ देवेंद्र ने पंकज शर्मा को एक्सप्रेस-वे के किनारे फोन करके बुलाया था. जब पंकज वहां पर पहुंचा तो देबू और देवेंद्र पुत्र रघुवीर निवासी गोरई थाना इगलास जनपद अलीगढ़, अनूप पुत्र भीमसेन निवासी नावली थाना नौहझील मथुरा तथा नवीन पुत्र खूबी राम निवासी गांव कैमावली थाना इगलास अलीगढ़ मिले, देव ने पंकज को पिस्टल देने के बहाने बुलाया था .
Conclusion:पंकज ने विजय को मकान खरीदने के लिए तथा अनूप को काफी पैसा दे रखा था, जिसे वह मांगने लगा था. तब हम लोगों ने पंकज को मारने की योजना बनाई थी और इसी कारण योजना बनाकर पंकज से उसके चाचा व ताऊ व फूफा के खिलाफ 6 मई को मारपीट का मुकदमा लिखवा दिया था .ताकि हम पर कोई शक ना कर सके .अनूप ने हत्या करवाने के लिए 3 लाख का खर्च बताया था, तथा इसी लालच में पंकज की हत्या की गई. पंकज ने पिस्टल खरीदने का सौदा40 हजार में तय किया था, तथा देबू ने उसी पिस्टल से पंकज की हत्या कर दी, और पिस्टल को अपने साथ ले गए जाना बताया. घटना में शामिल घटना करने वाले अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. अभियुक्तों को नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है.
बाइट- एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608