ETV Bharat / briefs

डीडीयू स्टेशन पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए डीआरएम ने बनाई टास्क टीम - चंदौली डीडीयू स्टेशन

चंदौली में डीडीयू जंक्शन पर कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए डीआरएम ने एक टास्क टीम का गठन किया है. उन्होंने लोगों को मास्क, सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 9, 2021, 7:11 PM IST

चंदौली : जिले में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों में दहशत है. एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन पर भी इसका असर दिखने लगा है. कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने डीडीयू स्टेशन पर बिना मास्क के सफर करने वाले यात्रियों, कुलियों, स्टॉल कर्मचारियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू, टीटीई एवं डिप्टी एसएस कमर्शियल के साथ मिलकर एक टास्क टीम का गठन किया है.

यह भी पढे़ं: आरपीएफ की 'मेरी सहेली टीम' ने पंजाब मेल से नाबालिग लड़की को किया रेस्क्यू

लोगों को दिए निर्देश

ये टॉस्क टीम डीडीयू स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में बिना मास्क के पाए जाने वाले व्यक्तियों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाएगी. साथ ही लोगों से आग्रह किया कि लोग समय-समय पर हाथ धोएं. अपने पास सैनिटाइजर रखें. मास्क लगाने का और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

पीडीडीयू नगर में बढ़ रहे हैं मामले

कोरोना की इस दूसरी लहर में जनपद के पीडीडीयू नगर में संक्रमितों के मामले ज्यादा हैं. इसके अलावा डीडीयू जंक्शन पर प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. स्टेशन से निकलने के बाद यात्री पीडीडीयू नगर होते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. इससे पीडीडीयू नगर में भी संक्रमण फैलने का खतरा है. इसे लेकर रेलवे प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता.

चंदौली : जिले में कोरोना की दूसरी लहर से लोगों में दहशत है. एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार डीडीयू जंक्शन पर भी इसका असर दिखने लगा है. कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने डीडीयू स्टेशन पर बिना मास्क के सफर करने वाले यात्रियों, कुलियों, स्टॉल कर्मचारियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू, टीटीई एवं डिप्टी एसएस कमर्शियल के साथ मिलकर एक टास्क टीम का गठन किया है.

यह भी पढे़ं: आरपीएफ की 'मेरी सहेली टीम' ने पंजाब मेल से नाबालिग लड़की को किया रेस्क्यू

लोगों को दिए निर्देश

ये टॉस्क टीम डीडीयू स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में बिना मास्क के पाए जाने वाले व्यक्तियों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाएगी. साथ ही लोगों से आग्रह किया कि लोग समय-समय पर हाथ धोएं. अपने पास सैनिटाइजर रखें. मास्क लगाने का और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

पीडीडीयू नगर में बढ़ रहे हैं मामले

कोरोना की इस दूसरी लहर में जनपद के पीडीडीयू नगर में संक्रमितों के मामले ज्यादा हैं. इसके अलावा डीडीयू जंक्शन पर प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. स्टेशन से निकलने के बाद यात्री पीडीडीयू नगर होते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. इससे पीडीडीयू नगर में भी संक्रमण फैलने का खतरा है. इसे लेकर रेलवे प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.