बहराइच: जिलाधिकारी शंभू कुमार और सीडीओ अरविंद चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रोंं का दौरा कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जाननी शुरू की है. वहीं कोविड-19 के संक्रमण के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करने की भी पहल को आगे बढ़ा रहे हैं.
डीएम शंभू कुमार और मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान ने मंगलवार को विकासखंड शिवपुर के ग्राम रखौना का भ्रमण कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जांची. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त की. कई ग्रामीणों के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया.
जिन ग्रामीणों के आवास का अभी तक निर्माण नहीं हुआ, शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराने की बात कही है. गांव भ्रमण के दौरान डीएम और सीडीओ ने ग्रामीणों से उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. शिकायतों के निस्तारण के लिए उन्होंने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
डीएम शंभू कुमार ने ग्रामीणों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी नियमों से अवगत कराते हुए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करें, हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान दें. घर से बाहर निकलते समय मास्क, रुमाल या गमछे से मुंह को अवश्य ढकें.
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी शिवपुर वीरेंद्र यादव, सहायक अभियंता डीआरडीए ऑफ ताड़ासन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.