जालौन: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले ग्रामीण क्षेत्रों में निकलने से प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है. बीते दिनों एक व्यक्ति बुखार का इलाज कराने के लिए 2 दिन पहले झांसी मेडिकल कॉलेज गया था, जहां इलाज के के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने मृतक का कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर मृतक से संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन के सख्त निर्देश दे दिए हैं.
जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़िया गांव में 35 वर्षीय युवक बीते दिनों बुखार का इलाज कराने के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज में डेड बॉडी परिजनों को सौंपने से पहले कोरोना जांच कराई गई, जिसमें गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें-Lockdown Effect: जालौन में मुरझाई फूलों की खेती, बदहाली की कगार पर किसान
जिला प्रशासन ने आनन-फानन में इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए पूरी तरीके से सील कर दिया है. साथ ही मृतक के परिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराते हुए संपर्क में आए अन्य लोगों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है. जिला प्रशासन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए प्रशासन ने टीम लगा दी है. जालौन में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 45 पहुंच गया है. इसमें 3 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 39 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल जिले में एक एक्टिव केस ही बचा है.