बस्ती: जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग की है. जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है.
कांग्रेसियों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एक हजार बसों को लेकर शुरू हुई राजनीति के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद से ही लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रिहाई की मांग कर रहे हैं. बस्ती में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि देश के अनेक राज्यों से घर वापस आने के इंतजार कर रहे श्रमिकों के लिए कांग्रेस ने एक हजार बसों को चलाने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने इसको सियासी रंग दे दिया है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा चाहे तो उन बसों पर अपना झंडा या मोदी-योगी की तस्वीर लगा ले. अभी श्रमिकों का घर पहुंचना जरूरी है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेज दिया गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट में जिस प्रकार से कांग्रेस ने पीड़ितों की मदद की है, उससे सरकार डरी हुई है. इसी कारण प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेज दिया गया. अंकुर वर्मा ने कहा कि सांकेतिक धरना देकर हम प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग कर रहे हैं.