झांसी : मोंठ थाना क्षेत्र में ट्रक और गैस टैंकर में जोरदार टक्कर का मामला सामने आया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा, जिसकी वजह से आग लग गई. आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानें पूरा मामला
- कस्बा मोंठ के नैशनल हाईवे 27 पर बम्हरौली तिगैला के पास ट्रक ने गैस टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी.
- बताया जा रहा है कि ट्रक कानपुर से आ रहा था, जबकि टैंकर गैस लेकर लखनऊ जा रहा था.
- टक्कर इतनी भयंकर थी कि टैंकर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
- टक्कर के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा और उसमें आग लग गई.
- इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई.
- फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
- हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.