बरेली: बीजेपी पार्षदों पर धारा 144 तोड़ने के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद 39 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है. पार्षदों का कहना है कि पार्षद पर झूठी एफआईआर दर्ज कराए जाने के विरोध में वह सभी लोग 15 दिनों से नगर निगम में धरना दे रहे थे, लेकिन उन पर धारा 144 तोड़ने का मुकदमा दर्ज हो गया.
क्या है मामला:
- मामला इंद्रा मार्केट में पोर्टेबल शॉप लगाए जाने से जुड़ा है.
- इस मामले में नगर आयुक्त सैमुएल पॉल एन ने डीएम वीरेंद्र सिंह को जांच दी थी.
- बीजेपी पार्षद विनोद सैनी और व्यापारी नेता पर धांधली का मुकदमा कोतवाली में दर्ज हो गया.
- इसके बाद ही बीजेपी के पार्षद धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
इसी मामले को लेकर पार्षद धरना दे रहे थे. सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम में धारा-144 लागू कर दी थी. इसके बावजूद पार्षदों ने नगर आयुक्त का पुतला फूंका, जिसके बाद पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
क्या कहना है पार्षदों का-
पार्षदों ने कहा कि पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
मेयर उमेश गौतम ने आश्वासन दिया कि वह उनकी बात प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे.
मेयर ने सभी पार्षदों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की भी अपील की है.