ETV Bharat / briefs

बरेली: बीजेपी के 39 पार्षदों ने दिया सामूहिक इस्तीफा - उत्तर प्रदेश समाचार

बरेली के नगर आयुक्त और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच छिड़े विवाद के बाद सोमवार को बीजेपी के 39 पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा मेयर उमेश गौतम को सौंप दिया.

पार्षदों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 3:21 PM IST

बरेली: बीजेपी पार्षदों पर धारा 144 तोड़ने के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद 39 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है. पार्षदों का कहना है कि पार्षद पर झूठी एफआईआर दर्ज कराए जाने के विरोध में वह सभी लोग 15 दिनों से नगर निगम में धरना दे रहे थे, लेकिन उन पर धारा 144 तोड़ने का मुकदमा दर्ज हो गया.

जानकारी देते उमेश गौतम, मेयर.

क्या है मामला:

  • मामला इंद्रा मार्केट में पोर्टेबल शॉप लगाए जाने से जुड़ा है.
  • इस मामले में नगर आयुक्त सैमुएल पॉल एन ने डीएम वीरेंद्र सिंह को जांच दी थी.
  • बीजेपी पार्षद विनोद सैनी और व्यापारी नेता पर धांधली का मुकदमा कोतवाली में दर्ज हो गया.
  • इसके बाद ही बीजेपी के पार्षद धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

इसी मामले को लेकर पार्षद धरना दे रहे थे. सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम में धारा-144 लागू कर दी थी. इसके बावजूद पार्षदों ने नगर आयुक्त का पुतला फूंका, जिसके बाद पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

क्या कहना है पार्षदों का-
पार्षदों ने कहा कि पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
मेयर उमेश गौतम ने आश्वासन दिया कि वह उनकी बात प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे.
मेयर ने सभी पार्षदों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की भी अपील की है.

बरेली: बीजेपी पार्षदों पर धारा 144 तोड़ने के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद 39 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है. पार्षदों का कहना है कि पार्षद पर झूठी एफआईआर दर्ज कराए जाने के विरोध में वह सभी लोग 15 दिनों से नगर निगम में धरना दे रहे थे, लेकिन उन पर धारा 144 तोड़ने का मुकदमा दर्ज हो गया.

जानकारी देते उमेश गौतम, मेयर.

क्या है मामला:

  • मामला इंद्रा मार्केट में पोर्टेबल शॉप लगाए जाने से जुड़ा है.
  • इस मामले में नगर आयुक्त सैमुएल पॉल एन ने डीएम वीरेंद्र सिंह को जांच दी थी.
  • बीजेपी पार्षद विनोद सैनी और व्यापारी नेता पर धांधली का मुकदमा कोतवाली में दर्ज हो गया.
  • इसके बाद ही बीजेपी के पार्षद धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

इसी मामले को लेकर पार्षद धरना दे रहे थे. सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम में धारा-144 लागू कर दी थी. इसके बावजूद पार्षदों ने नगर आयुक्त का पुतला फूंका, जिसके बाद पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

क्या कहना है पार्षदों का-
पार्षदों ने कहा कि पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
मेयर उमेश गौतम ने आश्वासन दिया कि वह उनकी बात प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे.
मेयर ने सभी पार्षदों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की भी अपील की है.

Intro:बरेली। बरेली के नगर आयुक्त और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच छिड़े विवाद के बाद सोमवार को बीजेपी के 39 पार्षदों ने अपना सामूहिक इस्तीफा मेयर उमेश गौतम को सौंप दिया।


Body:भाजपा पार्षदों पर दर्ज है मुकदमा

भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों पर धारा 144 तोड़ने के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद 39 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले सोमवार को बीजेपी पार्षदों ने नगर निगम में धरना नहीं दिया। वहीं धरना प्रदर्शन न होने की वजह से नगर आयुक्त सैमुएल पॉल एन भी भारी सुरक्षा के बीच अपने कार्यालय पहुंचे।

सरकार पर लगाया नज़रंदाज़ करने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी के शहर कार्यक्रम में इकठ्ठा हुए सभी पार्षदों का कहना है कि पार्षद पर झूठी एफआईआर दर्ज कराए जाने के विरोध में सभी लोग 15 दिनों से नगर निगम में धरना दे रहे थे। लेकिन उन पर धारा 144 तोड़ने का मुकदमा दर्ज हो गया। इसके आलावा पार्षदों ने कहा कि पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

मेयर ने दिया आश्वासन

वहीं बरेली के मेयर उमेश गौतम ने पार्षदों की सुनने के बाद उनको आश्वासन देते हुए कहा कि वह इन लोगों की बात को प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे। इसके साथ मेयर ने सभी पार्षदों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की भी अपील की।

इन्होंने सौपा इस्तीफा

1: राजेश मिश्रा
2: सर्वेश रस्तोगी
3: सतीश चंद्र कातिब
4: नरेश चंद्र शर्मा
5: छंगामल मौर्य
6: वीरेंद्र कुमार
7: सुभाष वर्मा
8: धर्मवीर
9: सुदामा देवी
10: सुधा शर्मा
11: हरिओम कश्यप
12: मुनेंद्र सिंह
13: मुकेश सिंघल
14: राजकुमार गुप्ता
15: अमित कुमार
16: कुसुम
17: विनोद कुमार
18: रूप किशोर
19: अवनेश कुमार
20: हरनाम सिंह
21: अजय कुमार चौहान
22: अतुल कपूर
23: पुष्पेंद्र माहेश्वरी
24: पूनम गंगवार
25: संजय राय
26: महेश राजपूत
27: धनदेवी
28: ब्रजपाल
29: अभिषेक सक्सेना
30: उषा उपाध्याय
31: नत्थूलाल राठौर
32: अनुपम चमन
33: सौरभ सक्सेना
34: रेनू
35: प्रेमचंद्र
36: शाहजहां बेगम
37: मोहम्मद सलीम
38: आरेंद्र अरोरा
39: जावित्री देवी


Conclusion:इंद्रा मार्केट में पोर्टेबल शॉप लगाए जाने के बाद नगर आयुक्त सैमुएल पॉल एन की पहल पर डीएम वीरेंद्र सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट को जांच दी थी। जांच जे बाद बीजेपी पार्षद विनोद सैनी और व्यापारी नेता पर धांधली का मुकदमा कोतवाली में दर्ज हो गया। इसके बाद ही बीजेपी के पार्षद धरना प्रदर्शन कर रहे थे। धरना को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम ने धारा 144 लागू कर दी थी। इसके बावजूद पार्षदों ने नगर आयुक्त का पुतला फूंका। जिसके बाद पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.