लखनऊ : योगी सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में यह दावा किया कि जिस प्रकार से हम लोग गरीबों की आवाज उठा रहे हैं. ऐसे में सरकार उनकी और उनके पिता ओमप्रकाश राजभर की हत्या कराने की साजिश रच सकती है.
क्या बोले सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर
- अरविंद राजभर ने कहा कि सरकार को एलआइयू से शायद यह रिपोर्ट मिली है कि 23 मई के बाद ओमप्रकाश राजभर और उनके लोग पिछड़ों गरीबों की समस्याएं और 27 फीसद आरक्षण के बंटवारे सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे.
- इससे डरकर सरकार ओमप्रकाश राजभर और उनकी खुद की हत्या करा सकती है.
- उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा सहित अन्य प्रमुख नेताओं पर हत्या करा सकने का आरोप लगाया.
- अरविंद राजभर के मुताबिक इसलिए यह सब सुरक्षा हटाई गई है. सरकार के लोग सड़क दुर्घटना और हमला भी करा सकते हैं.
बता दें कि योगी सरकार ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बगावती तेवर और गाली गलौज किये जाने के बाद बर्खास्त करने की सिफारिश की थी. जिसके बाद राज्यपाल ने सरकार की सिफारिश को मंजूरी प्रदान करते हुए पदमुक्त कर दिया था.