प्रयागराज : महाकुंभ में 19 जनवरी को गीता प्रेस के शिविर में आग लगने की घटना के बाद मेला क्षेत्र में अवैध छोटे गैस सिलेंडरों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. उसके बाद भी बड़ी संख्या में शिविरों में रहने वाले लोग इन सिलेंडरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. छोटे सिलेंडर के इस्तेमाल को खतरनाक मानते हुए फायर डिपार्टमेंट की तरफ से इनको जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है. अब मेला क्षेत्र के शिविरों में जाकर विभाग के लोग जांच कर जागरूकता फैलाने के साथ ही सिलेंडर मिलने पर उसे जब्त भी कर रहे हैं.
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए अग्निशमन विभाग की तरफ से छोटे सिलेंडर के प्रयोग करने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसी के साथ मेला क्षेत्र में शिविरों में अग्नि शमन विभाग की तरफ से जांच की जा रही है. जांच के दौरान अब तक करीब 300 छोटे सिलेंडर पूरे मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर से बरामद हुए हैं. महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में पूरे मेला क्षेत्र में शिविरों की जांच की जा रही है. इसी के साथ मेला क्षेत्र में दुकान लगाने वालों की जांच भी की जा रही है. जांच के दौरान अग्नि शमन विभाग ने 3 सौ के करीब छोटे सिलेंडर बरामद हुए हैं.
महाकुंभ मेला क्षेत्र में छोटे गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगने की संभावना ज्यादा है. जिसको देखते हुए आग लगने की संभावनाओं को कम करने के लिए मेला क्षेत्र में विभाग की तरफ से चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत अब जब्त सिलेंडरों को एक स्थान पर एकत्रित करके सुरक्षा अमृत कलश की कलाकृति बनाई जाएगी. सीएफओ महाकुंभ प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि एडीजी जोन भानु भास्कर के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है. जिससे मेले में अवैध छोटे सिलेंडरों का इस्तेमाल न किया जा सके.