कासगंज: लॉकडाउन के चलते आई आर्थिक तंगी के कारण जिले में अवैध शराब बेच रही महिला को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है. महिला ने बताया कि उसका बेटा उससे शराब बिकवाने का काम करवा रहा था.
नकली ब्रांड की शराब बरामद
यह मामला कासगंज जनपद की गंज डुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अख्तऊ का है. आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रूप से ब्रांडेड शराब की नकली ब्रांड बनाकर बेची जा रही है. इसके बाद आबकारी निरीक्षक परमहंस कुमार एवं जितेंद्र कुमार ने छापेमारी करते हुए एक महिला कमला पत्नी किशोर सिंह को रंगे हाथों अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं छापेमारी की कार्रवाई के दौरान कमला का पुत्र सुनील मौके से फरार होने में कामयाब रहा .
बेटे पर लगाया आरोप
अवैध शराब के साथ पकड़ी गई महिला कमला ने अजीब तरह की दलील देते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी ने घेर लिया था. इसके चलते परिवार का पेट पालने के लिए हमें अवैध शराब का कारोबार करना पड़ा. महिला ने बताया कि यह अवैध शराब का कारोबार उसका बेटा ही उससे करवाता है.
त्यौहार के मद्देनजर की जा रही लगातार कार्रवाई
इस पूरे मामले को लेकर आबकारी निरीक्षक परमहंस कुमार ने बताया कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर आबकारी विभाग की कई टीमें अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई.