ETV Bharat / bharat

उबर कैब ड्राइवर पर लगाया रेप का आराेप, लेट नाइट पार्टी से लाैट रही थी युवती - driver physically assaulted and raped a young woman

एक युवती ने उबर कैब ड्राइवर पर रेप करने का आराेप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उबर
उबर
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 4:12 PM IST

बेंगलुरु : यहां एक युवती ने आरोप लगाया कि उबर कैब ड्राइवर ने देर रात उबर कैब में उसके साथ दुष्कर्म किया.

महिला की शिकायत पर जीवनभीमा नगर पुलिस (Jeevanbheema Nagar police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने एचएसआर लेआउट ( HSR layout) में अपने दोस्त के घर आयाेजित पार्टी के बाद रात 2 बजे मुरुगेश पाल्या (Murugesh Palya ) जाने के लिए एक कैब बुक की थी. ड्राइवर देवराज को कैब से ले गया. युवती का आरोप है कि ड्राइवर ने घर आते समय युवती के साथ मारपीट की और उसके साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने चालक के खिलाफ युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं बताया जा रहा है कि पार्टी में युवती ने शराब पी थी. लेकिन इसके बारे में ठाेस जानकारी नहीं है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है. कैब चालक आंध्र प्रदेश का है.

इसे भी पढ़ें : चलती कैब में दिल्ली की सड़कों पर रेप, ड्राइवर जान गया था JNU छात्रा का ये राज!

बेंगलुरु : यहां एक युवती ने आरोप लगाया कि उबर कैब ड्राइवर ने देर रात उबर कैब में उसके साथ दुष्कर्म किया.

महिला की शिकायत पर जीवनभीमा नगर पुलिस (Jeevanbheema Nagar police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने एचएसआर लेआउट ( HSR layout) में अपने दोस्त के घर आयाेजित पार्टी के बाद रात 2 बजे मुरुगेश पाल्या (Murugesh Palya ) जाने के लिए एक कैब बुक की थी. ड्राइवर देवराज को कैब से ले गया. युवती का आरोप है कि ड्राइवर ने घर आते समय युवती के साथ मारपीट की और उसके साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने चालक के खिलाफ युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं बताया जा रहा है कि पार्टी में युवती ने शराब पी थी. लेकिन इसके बारे में ठाेस जानकारी नहीं है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है. कैब चालक आंध्र प्रदेश का है.

इसे भी पढ़ें : चलती कैब में दिल्ली की सड़कों पर रेप, ड्राइवर जान गया था JNU छात्रा का ये राज!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.