ETV Bharat / bharat

Vidisha Borewell Accident: हार गई जिंदगी, बोरवेल में गिरी 2 साल की अस्मिता की मौत, जन्मदिन बना मरण दिन

एमपी के विदिशा में 2 साल की मासूम अस्मिता अपने घर में बने बोरवेल में गिर गई थी. करीब 8 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Vidisha Borewell Accident
विदिशा बोरवेल में गिरी बच्ची
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 11:03 PM IST

बोरवेल में गिरी 2 साल की अस्मिता की मौत

MP Borewell Accident: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के एक गांव में मंगलवार को 2 साल की एक बच्ची अस्मिता अपने घर में बने 20 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. करीब 8 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. अस्मिता का आज ही जन्मदिन भी था.

बोरवेल में फंसी अस्मिता का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा

वहीं डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ने बताया कि "बच्ची की मौत अस्पताल लाने के 3-4 घंटे पहले ही हो चुकी थी. जब बच्ची को बाहर निकाला तो उसके हाथ पैर में अकड़न आ चुकी थी. सामान्य तौर पर किसी की मौत के बाद ऐसा 10-12 घंटे में होता है, लेकिन गीली मिट्टी की वजह से बच्ची की मौत के बाद उसकी बॉडी में अकड़न आ गई. इससे ऐसा माना जा रहा है कि बच्ची की मौत बोरवेल के अंदर ही हो चुकी थी." विदिशा एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि "हमारी पहली प्राथमिकता बच्ची को रेस्क्यू कर बाहर निकालना था. मामले में जांच की जाएगी. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

विदिशा में फंसी बच्ची का रेस्क्यू जारी

20 फुट की गहराई में फंसी थी बच्ची: दरअसल, मामला सिरोंज के पथरिया थाना के कजारिया बरखेड़ा का है, जहां दो साल की बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल के पास चली गई थी. बोरवेल खुला हुआ था, जिसके कारण बच्ची का पैर फिसला और वह सीधे बोरवेल में जा गिरी. बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने इस बात की जानकतारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने तुरंत ही पुलिस और प्रशासन को दी. बच्ची के पिता का इंदर सिंह अहरवार ने बताया कि "अस्मिता घर के आंगन में खेल रही थी. आंगन में ही बोरवेल है. सुबह 10 बजे के आसपास बच्ची खेलते हुए बोरवेल में गिर गई. जिसके बाद हमने तुरंत ही बच्ची के गिरने की जानकारी प्रशासन को दी. जीवित है और अंदर से जवाब भी दे रही है."

इन खबरों को भी जरूर पढ़िए:

परिजनों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासन ने बच्ची के रेस्क्यू का काम शुरू किया. एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि "इंदर सिंह के घर में बने 20 फीट गहरे खुले बोरवेल में एक 2 साल की बच्ची(अस्मिता) खेलते-खेलते गिर गई है, जिसके बाद परिजनों ने हमें सूचना दी. फिलहाल हम बच्ची को बाहर सुरक्षित निकालने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं."

घर में बने 20 फुट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की अस्मिता

विदिशा के एसपी ने क्या कहा: विदिशा के एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि " सूचना मिली थी कि पथरिया थाना अंतर्गत एक बच्ची बोरवेल के गड्ढे में गिर गई है. सूचना पर पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ के टीम को रवाना कर दिया गया है. स्थानीय स्तर पर जेसीबी पोकलेन की व्यवस्था की गई और राहत कार्य शुरु किया गया है. बच्ची 13 फीट की डेफ्ट पर अटकी है. उसके परैलल हमने 16 फीट तक हमने JCB के मध्यम से खुदाई की हैं. बच्ची का थोड़ी देर पहले तक मूवमेंट था. अभी ऑक्सीजन सप्लाई जारी है. इसको जल्दी से जल्दी निकाला जाए. रेस्क्यू अभियान जारी है. बोरवेल के गड्ढे पर एक टब रखा हुआ था. बच्ची खेलते हुए आई और उस टब को हटा दिया जिससे बच्ची गिर गई. बोरवेल 25 फीट बीते दिन ही किया है और यह हादसा हो गया है. बच्ची को बचाने के लिए चौथा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया."

बोरवेल में गिरी 2 साल की अस्मिता की मौत

MP Borewell Accident: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के एक गांव में मंगलवार को 2 साल की एक बच्ची अस्मिता अपने घर में बने 20 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. करीब 8 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. अस्मिता का आज ही जन्मदिन भी था.

बोरवेल में फंसी अस्मिता का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा

वहीं डॉक्टर सुरेश अग्रवाल ने बताया कि "बच्ची की मौत अस्पताल लाने के 3-4 घंटे पहले ही हो चुकी थी. जब बच्ची को बाहर निकाला तो उसके हाथ पैर में अकड़न आ चुकी थी. सामान्य तौर पर किसी की मौत के बाद ऐसा 10-12 घंटे में होता है, लेकिन गीली मिट्टी की वजह से बच्ची की मौत के बाद उसकी बॉडी में अकड़न आ गई. इससे ऐसा माना जा रहा है कि बच्ची की मौत बोरवेल के अंदर ही हो चुकी थी." विदिशा एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि "हमारी पहली प्राथमिकता बच्ची को रेस्क्यू कर बाहर निकालना था. मामले में जांच की जाएगी. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

विदिशा में फंसी बच्ची का रेस्क्यू जारी

20 फुट की गहराई में फंसी थी बच्ची: दरअसल, मामला सिरोंज के पथरिया थाना के कजारिया बरखेड़ा का है, जहां दो साल की बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल के पास चली गई थी. बोरवेल खुला हुआ था, जिसके कारण बच्ची का पैर फिसला और वह सीधे बोरवेल में जा गिरी. बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने इस बात की जानकतारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने तुरंत ही पुलिस और प्रशासन को दी. बच्ची के पिता का इंदर सिंह अहरवार ने बताया कि "अस्मिता घर के आंगन में खेल रही थी. आंगन में ही बोरवेल है. सुबह 10 बजे के आसपास बच्ची खेलते हुए बोरवेल में गिर गई. जिसके बाद हमने तुरंत ही बच्ची के गिरने की जानकारी प्रशासन को दी. जीवित है और अंदर से जवाब भी दे रही है."

इन खबरों को भी जरूर पढ़िए:

परिजनों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासन ने बच्ची के रेस्क्यू का काम शुरू किया. एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि "इंदर सिंह के घर में बने 20 फीट गहरे खुले बोरवेल में एक 2 साल की बच्ची(अस्मिता) खेलते-खेलते गिर गई है, जिसके बाद परिजनों ने हमें सूचना दी. फिलहाल हम बच्ची को बाहर सुरक्षित निकालने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं."

घर में बने 20 फुट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की अस्मिता

विदिशा के एसपी ने क्या कहा: विदिशा के एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि " सूचना मिली थी कि पथरिया थाना अंतर्गत एक बच्ची बोरवेल के गड्ढे में गिर गई है. सूचना पर पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ के टीम को रवाना कर दिया गया है. स्थानीय स्तर पर जेसीबी पोकलेन की व्यवस्था की गई और राहत कार्य शुरु किया गया है. बच्ची 13 फीट की डेफ्ट पर अटकी है. उसके परैलल हमने 16 फीट तक हमने JCB के मध्यम से खुदाई की हैं. बच्ची का थोड़ी देर पहले तक मूवमेंट था. अभी ऑक्सीजन सप्लाई जारी है. इसको जल्दी से जल्दी निकाला जाए. रेस्क्यू अभियान जारी है. बोरवेल के गड्ढे पर एक टब रखा हुआ था. बच्ची खेलते हुए आई और उस टब को हटा दिया जिससे बच्ची गिर गई. बोरवेल 25 फीट बीते दिन ही किया है और यह हादसा हो गया है. बच्ची को बचाने के लिए चौथा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया."

Last Updated : Jul 18, 2023, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.