ETV Bharat / bharat

यूपी चुनाव में सपा और कांग्रेस को जनता कर देगी दफा : अनुराग ठाकुर - यूपी चुनाव में सपा और कांग्रेस को जनता कर देगी दफा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Central Minister Anurag Thakur) शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगले तीन चरण में जनता दंगाइयों, आतंकियों का साथ देने वाले सपाइयों और यूपी बिहार के भाइयों का अपमान करने वाली कांग्रेस को पूरी तरह से दफा कर देगी.

Union Minister Anurag Thakur targeted SP
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा पर निशाना साधा
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 4:44 PM IST

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Central Minister Anurag Thakur) ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जनता का भारतीय जनता पार्टी को बड़ा समर्थन मिला है. सपा- बसपा और कांग्रेस की सफाई जनता ने कर दी है. अगले तीन चरण में होने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता दंगाइयों, आतंकियों का साथ देने वाले सपाइयों और यूपी बिहार के भाइयों का अपमान करने वाली कांग्रेस को पूरी तरह से दफा कर देगी. अनुराग ठाकुर प्रेस वार्ता में मीडिया के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सपा के दावे और उत्साह को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है. एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के विकास को आगे बढ़ाने के लिए जनता बीजेपी के पक्ष में भारी मतदान करने जा रही है.

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर.

अनुराग ठाकुर पूरी तरह से सपा पर ही हमलावर थे. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की पहली सूची से लेकर और चुनावी मौसम तक सिर्फ यही देखने को मिला कि उनके प्रत्याशी जेल और बेल वाले निकले. लेकिन जिस प्रकार मोदी और योगी ने विकास की गंगा बहाई है, कोरोना संकट में गरीब, बेसहारा लोगों को मदद पहुंचाई है, उससे जनता जान चुकी है कि कौन उनके सुख-दुख का साथी है. उन्होंने कहा कि कैराना से लेकर काशी तक सिर्फ मोदी और योगी हैं. कांग्रेस का कहीं पता नहीं है. सपा-बसपा को जनता ने पूरी तरह विदा कर दिया है. इसलिए इनके सारे दावे धरे के धरे रह जाएंगे और प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी जमकर हमला बोला और सवाल किया कि राहुल गांधी आखिर क्यों यूपी के चुनाव से पूरी तरह गायब हैं. क्या प्रदेश की जनता उन्हें सुनना नहीं चाहती या वह प्रदेश की जनता को अब अपना नहीं मानते. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जिस प्रकार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ खड़े होकर यूपी और बिहार के भाइयों के अपमान पर ताली बजाई थी उसी प्रकार यूपी और बिहार के लोग उन्हें भी ताली बजाकर विदा कर देंगे. आतंकी और दंगाइयों का साथ देने वाले अखिलेश यादव आज तक अहमदाबाद की घटना में दोषी पाए गए आतंकियों पर अपनी कोई सफाई या टिप्पणी नहीं दिए हैं. जो यह साबित करता है कि समाजवादी पार्टी का हाथ और साथ दंगाई और आतंकियों के लिए है, जनता के विकास और उत्थान के लिए नहीं.

ये भी पढ़ें - UP Assembly Election: डिंपल यादव के बयान पर भड़के संत, कही ये बात, देखें वीडियो

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Central Minister Anurag Thakur) ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जनता का भारतीय जनता पार्टी को बड़ा समर्थन मिला है. सपा- बसपा और कांग्रेस की सफाई जनता ने कर दी है. अगले तीन चरण में होने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता दंगाइयों, आतंकियों का साथ देने वाले सपाइयों और यूपी बिहार के भाइयों का अपमान करने वाली कांग्रेस को पूरी तरह से दफा कर देगी. अनुराग ठाकुर प्रेस वार्ता में मीडिया के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सपा के दावे और उत्साह को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है. एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के विकास को आगे बढ़ाने के लिए जनता बीजेपी के पक्ष में भारी मतदान करने जा रही है.

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर.

अनुराग ठाकुर पूरी तरह से सपा पर ही हमलावर थे. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की पहली सूची से लेकर और चुनावी मौसम तक सिर्फ यही देखने को मिला कि उनके प्रत्याशी जेल और बेल वाले निकले. लेकिन जिस प्रकार मोदी और योगी ने विकास की गंगा बहाई है, कोरोना संकट में गरीब, बेसहारा लोगों को मदद पहुंचाई है, उससे जनता जान चुकी है कि कौन उनके सुख-दुख का साथी है. उन्होंने कहा कि कैराना से लेकर काशी तक सिर्फ मोदी और योगी हैं. कांग्रेस का कहीं पता नहीं है. सपा-बसपा को जनता ने पूरी तरह विदा कर दिया है. इसलिए इनके सारे दावे धरे के धरे रह जाएंगे और प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी जमकर हमला बोला और सवाल किया कि राहुल गांधी आखिर क्यों यूपी के चुनाव से पूरी तरह गायब हैं. क्या प्रदेश की जनता उन्हें सुनना नहीं चाहती या वह प्रदेश की जनता को अब अपना नहीं मानते. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जिस प्रकार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ खड़े होकर यूपी और बिहार के भाइयों के अपमान पर ताली बजाई थी उसी प्रकार यूपी और बिहार के लोग उन्हें भी ताली बजाकर विदा कर देंगे. आतंकी और दंगाइयों का साथ देने वाले अखिलेश यादव आज तक अहमदाबाद की घटना में दोषी पाए गए आतंकियों पर अपनी कोई सफाई या टिप्पणी नहीं दिए हैं. जो यह साबित करता है कि समाजवादी पार्टी का हाथ और साथ दंगाई और आतंकियों के लिए है, जनता के विकास और उत्थान के लिए नहीं.

ये भी पढ़ें - UP Assembly Election: डिंपल यादव के बयान पर भड़के संत, कही ये बात, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.