ETV Bharat / bharat

साईं बाबा के प्रति ऐसी भक्ति, दान देने के लिए मंगलसूत्र बेच दी - साईं भक्त भेंट

दान देने के लिए एक महिला ने अपना मंगलसूत्र भी बेच दिया. वह हैदराबाद की रहने वाली है. मंगलसूत्र बेचकर उस पैसे से शिरडी के साईं बाबा को 15 तोले सोने का हार चढ़ाया.

The devotee of Hyderabad gave the Mangalsutra to the goldsmith to Sai Baba of Shirdi
हैदराबाद के भक्त ने शिरडी के साईं बाबा को 15 तोले का सोने का हार चढ़ाया
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 4:25 PM IST

अहमदनगर: हैदराबाद की एक महिला ने कुछ दिन पहले अपने मृत पति की इच्छा पूरी करने के लिए शिरडी साईं बाबा को सोने का हार चढ़ाया. हैदराबाद की एक महिला साईं भक्त कल्याणी पोलवर्णम ने सुनार को अपने गले का सोने का मंगलसूत्र दिया और उससे 15 तोले का सोने का हार लेकर साईं बाबा के चरणों में चढ़ाया. इस सोने के हार की कीमत साईंबाबा संस्थान द्वारा 7 लाख 10 हजार बताई जाती है.

शिरडी

हैदराबाद के मूल निवासी पोलवर्णम पश्चिम बंगाल में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी थे. हालांकि, कोरोना के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनकी पत्नी कल्याणी पोलवर्णम ने गले में सोने का मंगलसूत्र बच्चों को देने की बजाय सुनार को दे दिया. इससे मिले पैसों के अलावा साईं बाबा के लिए 15 तोले सोने का 7 लाख 10 हजार रुपये का हार बनाया. फिर उन्होंने यह सोने का हार साईंबाबा संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बनायत को सौंपा.

अहमदनगर: हैदराबाद की एक महिला ने कुछ दिन पहले अपने मृत पति की इच्छा पूरी करने के लिए शिरडी साईं बाबा को सोने का हार चढ़ाया. हैदराबाद की एक महिला साईं भक्त कल्याणी पोलवर्णम ने सुनार को अपने गले का सोने का मंगलसूत्र दिया और उससे 15 तोले का सोने का हार लेकर साईं बाबा के चरणों में चढ़ाया. इस सोने के हार की कीमत साईंबाबा संस्थान द्वारा 7 लाख 10 हजार बताई जाती है.

शिरडी

हैदराबाद के मूल निवासी पोलवर्णम पश्चिम बंगाल में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी थे. हालांकि, कोरोना के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनकी पत्नी कल्याणी पोलवर्णम ने गले में सोने का मंगलसूत्र बच्चों को देने की बजाय सुनार को दे दिया. इससे मिले पैसों के अलावा साईं बाबा के लिए 15 तोले सोने का 7 लाख 10 हजार रुपये का हार बनाया. फिर उन्होंने यह सोने का हार साईंबाबा संस्थान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बनायत को सौंपा.

Last Updated : Oct 30, 2022, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.